चर्चा में

थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में दिनांक 23.06.2024 को पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल 04 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता ।

सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक

उक्त आईइडी विस्फोट की घटना में 201 वाहिनी कोबरा के 02 जवान हुए थे शहीद।

 गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया ।

 गिरफ्तार सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के है निवासी।

गिरफ्तार करने में जिला बल, 150 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 201 वाहिनी कोबरा की रही है संयुक्त कार्यवाही।

जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, श्री आंनद सिंह राजपुरोहित, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा के मार्ग-दर्शन एवं श्री किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, श्री राकेश चन्द्र शुक्ल, कमाण्डेन्ट 150 वाहिनी सीआरपीएफ, श्री अमित चौधरी, कमाण्डेन्ट 201 कोबरा वाहिनी के निर्देशन तथा श्री निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स जिला सुकमा, श्री तोमेश वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है,

इसी तारतम्य में दिनांक 19.07.2024 को थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प टेकलगुड़ा से श्री एस.एस हॉकिप्स, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री मुकेश कुमार सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट, श्री कृष्ण कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट, के हमराह 150 वाहिनी सीआरपीएफ का बल एवं श्री विक्रम ठाकुर, सहायक कमाण्डेंट के हमराह 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम तिम्मापुरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान ग्राम तिम्मापुरम पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 04 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

 

पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कमशः 01.कुंजाम कोसा पिता धुरवा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 40 वर्ष निवासी करकापारा तिम्मापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, 02. वेट्टी लखमा पिता वेट्टी जोगा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 27 वर्ष निवासी सरपंचपारा तिम्मापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, 03. कुंजाम मंगडु पिता जोगा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 30 वर्ष निवासी करकापारा तिम्मापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा एवं 04. मड़कम जोगा पिता आयतु (मिलिशिया सदस्य) उम्र 22 वर्ष निवासी करकापारा निवासी तिम्मापुरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा का होना तथा सभी नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये। पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से क्रमशः 01. कुंजाम कोसा पिता धुरवा के थैले में बीजीएल सेल0 2 नग, कोर्डेक्स वायर 02 मीटर, माचिस 02 नग, नक्सल साहित्य, वेट्टी लखमा पिता जोगा के थैले से जिलेटिन रॉड 03 नग, डेटोनेटर, माचिस 02 नग, नक्सल साहित्य, 02. कुजाम मंगडू पिता जोगा से 01 पीला रंग के प्लास्टिक बैग में टॉप टाईगर बम 03 नग, टिकली फटाका 02 नग, 02 नग माचिस, नक्सल साहित्य एवं 04. मड़कम जोगा पिता आयतु से एक नीला रंग के पॉलिथिन में 04 नग डेटोनेटर, वायर लाल-काला 03 मीटर बारूद 150 ग्राम पेंसिल सेल 02 नग बरामद किया गया।

उपरोक्त सामाग्रियो को रखने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना एवं दिनांक 23.06.2024 को ग्राम तिम्मापुरम के पास आईईडी ब्लास्ट कर 02 जवान शहीद होने की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया गया। उक्त घटना के संबंध में पूर्व से थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 10/2024 धारा 147,148,149, 302,307 भादवि. 25,27 आर्म्स, 03, 04, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध है, उक्त प्रकरण में पकडे़ गये आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.07.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 20.07.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

News36garh Reporter

Recent Posts

प्रयागराज -महाकुंभ २०२५ हेतु इनरव्हिल क्लब कोरबा और अन्य दानदाताओं नें किया थाली और थैला दान

(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…

2 hours ago

कलेक्टोरेट घेराव: युवा कांग्रेस का पैदल मार्च और ज्ञापन सौंपने की तैयारी

जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…

2 hours ago

उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम: सम्मान समारोह और वेंडर्स कार्यशाला का भव्य आयोजन

जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…

2 hours ago

जिला जांजगीर-चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला बना आकर्षण का केंद्र

जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…

2 hours ago

मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, सभी के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…

5 hours ago

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 7वें दिन इन रिकॉर्ड्स की उड़ाई धज्जियां

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…

5 hours ago