दंतेवाड़ा –
दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल शहरी क्षेत्र में बीते रविवार को आए प्राकृतिक बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जमीनी मुआयना करने के लिए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और एसपी गौरव राय किरंदुल के स्खलन प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे । इस दौरान कलेक्टर ने प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए उसके निराकरण के लिए ठोस और त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधितों को दिए।
इस दौरान सबसे पहले कलेक्टर ने नुकसानी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य रूप से प्रभावित 162 परिवारों के लिए भोजन, अस्थायी आवास, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कहा। इसके अलावा मौसमी बारिश से असामायिक आपदा से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुचाने के लिए आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने एनएमडीसी प्रबंधन के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा‘-निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के द्वारा चपेट में आए प्रभावित वार्डों विशेष तौर पर बंगाली कैंप तथा गाडर पुलिया क्षेत्र का जायजा लिया और वार्ड के क्षतिग्रस्त मकानों घरों के रहवासियों को हर संभव शासन द्वारा मदद करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों को सर्वे किया जा रहा है। और सर्वे करने के बाद शीध्र ही मुआवजा राशि प्रदान किया जायेगा।
ज्ञात हो की एनएमडीसी की लापरवाही और लगातार हो रही तेज बारिश से बीते रविवार की दोपहर को दंतेवाड़ा ज़िले के किरंदुल में स्थित एनएमडीसी लौह अयस्क खदान का चेक डेम में लोहे का गाद जम जाने के कारण डेम में पानी ओवर हो गया था, और डेम टूट गया। जिसके वजह से बारिश का पानी और एनएमडीसी प्लांट का पूरा पानी आयरन पत्थर और डस्ट के साथ तेज बहाव से किरंदुल के निचले हिस्सों में बसे घरों में घुस गया। पानी का बहाव इतना तेज़ था इसने अपने चपेट में कई घरों और वाहनों को लिया और क्षति ग्रस्त कर दिया था। जिसका जायजा लेने कलेक्टर और एसपी पहुंचे थे।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…