जांजगीर-चांपा

हमर पुलिस हमर संग जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत थाना बम्हनीडीह पुलिस द्वारा बम्हनीडीह स्कूल में सामुदायिक पुलिसिंग का किया गया अयोजन:

जांजगीर-चाम्पा:

पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 23.07.2024 को अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चांपा यदुमणि सिदार कुशल मार्ग दर्शन में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का आयोजन थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बम्हनीडीह में जाकर आयोजित किया गया।

जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक दिनेश कुमार यादव थाना प्रभारी बम्हनीडीह द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि 01 जुलाई 2024 से लागू हुए नये कानून – भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023 के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नवीन भारतीय न्याय संहिता का उद्देश्य आम जनता को त्वरित रूप से न्याय दिलाकर राहत प्रदान करना है, इसलिए नवीन कानून के बारे में सभी लोगो को जानकारी होना बहुत आवश्यक है। अपराधियों के लिए नए कानून में गंभीर सजा का प्रावधान किया गया है। बालक/बालिका संबधी अपराध में नये कानून में महिला एवं बच्चो से संबंधित कानून को संवेदनशील बनाया गया है तथा महिला एवं बच्चो से संबंधित अपराध में कठोर दण्ड का प्रावधान किया गया है।

सायबर क्राईम संबंधी अपराध – किसी प्रकार के अनचाहे लिंक को टच न करे, किसी से OTP शेयर न करे, किसी फर्जी ऑडियो कॉल एवं विडियो कॉल को रिसीव न करे, केवल प्ले स्टोर से ही App डाउनलोड करे, किसी फर्जी लायट्री एवं पैसे के लालच में आकर OTP शेयर व पैसा न डाले के बारे में जानकारी दिया गया। यातायात जागरूकता के संबंध में नशे के हालत में वाहन न चलाये, बच्चो को वाहन चलाने न दे, मो. सा. मे तीन सवारी न चले, हेलमेट का उपयोग, चार पहिया एवं बडे वाहन में सीटबेल्ट का उपयोग करे, एवं तेज वाहन न चलाये के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।

नशा मुक्ति अभियान में आम जानता से अपिल किया गया कि किसी प्रकार का कोई नशा का सेवन न करे । नशा के सेवन से पैसा एवं परिवार दोनो का विनाश होता है। अभिव्यक्ति ऐप के संबंध मे विघार्थीयो एवं जनता को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करवाया गया एवं महिला संबंधी किसी भी प्रकार के शिकायत को इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकते है एवं उसमें त्वरित कार्यवाही होने के संबंध में जानकारी दिया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम का सफल संचालन थाना प्रभारी बम्हनीडीह निरीक्षक दिनेश कुमार यादव द्वारा किया गया। एवम कार्यक्रम के दौरान सउनि सुनील टैगोर, थाना स्टाप एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के अध्यक्ष नरेन्द्र जायसवाल, प्रधानाचार्य रामशंकर मधुकर, शिकक्षक गण , विद्यार्थी गण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – निलेश सिंह)

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

5 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

5 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

5 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

6 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

6 hours ago