मानसून यानी बरसात के मौसम में बालों से जुड़ी समस्याएं ज्यादा बढ़ जाती हैं। इन दिनों हवा में नमी पाई जाती है, जिस कारण बालों में चिपचिप, रूसी या हेयर फॉल (Hair Fall) जैसी परेशानियां देखने को मिलती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहें है कुछ ऐसे टिप्स किन्हें फॉलो करके अप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते है|
मानसून में बालों को बार-बार गीला होने से बचाएं और जितना हो सके स्कैल्प को ड्राई रखें। बाल धोने के बाद इन्हें अच्छी तरह सुखाएं और कभी भी गीले बालों को न बांधें। गीले बालों में बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है, जो डैंड्रफ को बढ़ावा देते हैं। स्कैल्प को साफ और सूखा रखने से डैंड्रफ की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है।
मानसून के दौरान डैंड्रफ की समस्या से निपटने के लिए आप मेडिकेटेड शैंपू का प्रयोग। मेडिकेटेड शैंपू विशेष रूप से एंटी-डैंड्रफ तत्वों से भरपूर होते हैं जो स्कैल्प को साफ और हेल्दी रखते हैं। हफ्ते में दो से तीन बार इसका उपयोग करें और इसे कुछ मिनटों तक स्कैल्प पर छोड़ दें ताकि यह प्रभावी रूप से काम कर सके। मेडिकेटेड शैम्पू के नियमित उपयोग से आपको रूसी से राहत मिलेगी और बालों की क्वालिटी में भी सुधार होगा। कौन से मेडिकेटेड शैंपू का प्रयोग करना चाहिए इसके बारे में जानने के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
मानसून के मौसम में तेल और स्टाइलिंग से बचें। कई बार लोग स्टाइलिंग के कारण केमिकल युक्त हैवी सीरम जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो कि स्कैल्प पर चिपक जाते हैं और डैंड्रफ की समस्या को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में तेल और स्टाइलिंग से बचें, इससे स्कैल्प हेल्दी रहेगी और डैंड्रफ की समस्या कम हो सकती है।
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…