गौरेला:
करगिल विजय दिवस के 25 वें वर्ष पर एबीवीपी गौरेला और पेंड्रा के कार्यकर्ताओं ने गौरेला के संजय चौक पे कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किया और सभी जांबाज शहीद जवानों को याद किया। इस मौके पर एबीवीपी की बिलासपुर विभाग छात्रा प्रमुख भाव्या शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रही उन्होंने कहा भारत की अखंडता और हम भारतवासी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए देश के वीर जवानों ने आज से पच्चीस साल पहले करगिल में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध में अपनी जान की परवाह किये बिना विषम परिस्थितियों में युद्ध लड़ा जिसमें सेंकड़ों लोग शहीद हुए,आज हम सभी शहीद जवानों को याद कर नमन करें और उनकी स्मृति अपने हृदय में बनाये रखें।
एबीवीपी की कार्यकर्ता रूपा ने कहा की भारत माता की जय के लिए समय समय पर लाखों लोगों ने अपना सर्वस्व बलिदान दिया है इस लिए मैं सभी विद्यार्थियों से आवाहन करती हूँ की भारत माता की जय बोलने वाले छात्र संगठन एबीवीपी से जरूर जुड़ें, भी हमारी सदस्यता अभियान भी चल रही है। एबीवीपी की कार्यकर्ता श्रुति केसरवानी ने कहा कि एबीवीपी व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के विचार पर कार्य करती है, इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे छात्र संगठन से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सभी छात्र-छात्राओं को जरूर जुड़ना चाहिए और इसके सदस्यता जरूर लेनी चाहिए।
इस मौके पर एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पेंड्रा जिला विद्यार्थी विस्तारक शुभम पाठक, मानस अग्रवाल, अभय तिवारी, तरुण ठाकुर, श्रेयांश, आदित्य, रणवीर,वैभव, सुमन, दीपिका, देशवर् सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
(जीपीएम संवाददाता – तापस शर्मा)
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…