रिपोर्ट-खिलेश साहू
पूर्व विधायक रंजना साहू अपनी असाधारण सक्रियता के नाम से जानी जाती हैं,अपने विधायकी कार्यकाल में उन्होंने काफी संघर्ष और मेहनत कर तत्कालीन सरकार से धमतरी के लिए अनेक विकास कार्य लाए जो अब आकर ले रहे हैं,क्षेत्र में अनेक बड़े पुल और सड़कों का कार्य अब पुरा होने को है,बीते दिनों पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने उक्त विकास कार्यों का निरीक्षण किया और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया,विदित हो की श्रीमती साहू ने करोडों रुपये की लागत से डाही से डांडेसरा के मध्य वृहद पुलनिर्माण,खम्हरिया से अंगारा के मध्य वृहद पुलनिर्माण,देमार से परेवाडीह वृहद पुल निर्माण,पीपरछेड़ी से तरसींवा पुल निर्माण,भंवरमरा से भरारी बारह करोड़ की लागत से वृहद पुल निर्माण,मड़वापथरा से बरपानी छह करोड़ की लागत से वृहद पुल निर्माण इन सभी कार्यों को अपने प्रयासों से स्वीकृति दिलाई थी,जिनके कार्य अभी प्रगति पर हैं और कुछ कार्य प्रारंभ होने वाले हैं,प्रेस नोट जारी करते हुए श्रीमती साहू ने कहा धमतरी के विकास के लिए हम संकल्पित हैं,धमतरी का चहुंमुखी विकास कराना हमारी प्राथमिकता थी है और रहेगी।
आज भी हम अपने क्षेत्र के लिए उसी निष्ठा से लगे हुए हैं और धमतरी के विकास के लिए हम सदैव प्रयासरत रहेंगे और अब डबल इंजन की सरकार में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा,धमतरी भी अब हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के आशीर्वाद से विकास की ओर आगे बढ़ेगा,राज्य सरकार से बहुत जल्द धमतरी को अनेक सौगातें मिलने वाली है,आज यह विकास कार्यों को देखकर सुखद अनुभूति हो रही है कि हमारे प्रयासों से क्षेत्रवासियों को लाभ मिल रहा है,आगे भी इसी गति से हम धमतरी का चहुँमुखी विकास करवाने प्रयासरत रहेंगे।
उक्त विकास कार्यों को पूरा होते देख क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू का आभार जताया।
आज का पंचांग तिथि त्रयोदशी 19:40 तक नक्षत्र भरणी 07:49 तक प्रथम करण कौवाला 09:03…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी पूरी तरह से धान खरीदी अभी प्रभावित होने लगी धान…
आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर थाने के सामने स्थित साक्षरता मिनी स्टेडियम में 12…
सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने किसानों को…