रवि परिहार/रतनपुर –
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानाबेल विकासखण्ड कोटा में दिनांक 27.07.2024 शनिवार को विद्यालय में इको क्लब के नव पदाधिकारीयों का गठन किया गया, साथ ही विद्यालय के हरित उद्यान में एक पेड़ मां के नाम के तहत विद्यार्थियों ने अपनी माता के साथ वृक्षारोपण किया।
विद्यार्थियों को इको क्लब के कार्यों के बारे में समझाते हुए बताया की स्वच्छ और प्रदूषण रहित वातावरण बनाने के लिए हमें नियमित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। क्योंकि जब हमारे आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होगी तभी हम और हमारे आसपास के लोग स्वच्छ रहेंगे। प्रदूषण की वजह से मानव जीवन के साथ जीव जंतु पर भी गहरा असर पड़ रहा है। इस्तेमाल किया गया प्लास्टिक कचरे के साथ मिट्टी में समा जाता है।जिसकी वजह से फसल के लिए उपजाऊ मिट्टी नहीं मिल पाता।
पटाखों से निकलने वाला दुआ हमारे स्वसन के साथ वातावरण के लिए हानिकारक है इसे रोक कर लोगों में जागरूकता लाना और पौधरोपण को प्रोत्साहित करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके बाद पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।जिसमें विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता तथा ग्रामीण जनों ने भी भाग लिया।इस दौरान संस्था प्रमुख श्री पी एस. राजपूत तथा ईको क्लब प्रभारी श्री मीतेश कुमार नेमा ने विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जनों को पर्यावरण के महत्व तथा अपने आसपास के वातावरण को हरा भरा रखने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने के बारे में समझाया गया, एवं अपने लगाए गए पेड़ की सेवा कर उसे बड़ा करने एवं हरा भरा रखने का भी आह्वान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं, कार्यालयीन स्टाफ एवं बहुतायत में ग्रामीण समुदाय ने भाग लिया।
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल जिला कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत तरदा में एक दुखद…
आज का पंचांग तिथि दशमी 25:01 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 25:18 तक प्रथम करण वणिजा…
सक्ती संवाददाता दीपक ठाकुर बाराद्वार - नगर पंचायत बाराद्वार में विभिन्न निर्माण कार्य, विकास कार्यों…
जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश मनरेगा,…
जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल 24 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन और…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम जर्वे ब में…