रायपुर –
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी गतिविधियों में कमी देखी गई है. प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. मंगलवार को मनोरा में 50 मिमी बारिश हुई, जबकि भानुप्रतापपुर और जशपुरनगर में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश थम गई है. मौसम विभाग ने सुबह 7 से 10 बजे तक 3 घंटे के लिए 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं विभाग ने 1 और 2 अगस्त को मानसूनी गतिविधियों में वृद्धि की संभावना व्यक्त की है, जिससे बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. अगले 48 घंटों के लिए मौसम गिभाग ने बिलासपुर, रायपुर, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़ समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने सुबह 7 से 10 बजे तक 3 घंटे के लिए 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें बलौदाबाजार, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सूरजपुर, सरगुजा के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है.
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…