युसूफ खान/बलरामपुर –
एक बार शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर सामने आया है। जिसमें शिक्षक की लापरवाही बरतने की बात कहा जा रहा है। स्कूल के समय पर बच्चे खेत में काम करने कैसे आए यह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है ।
आप सभी को ज्ञात होगा कि बलरामपुर जिले में शिक्षा विभाग अपने एक से बड़े एक कारनामों के कारण लगातार सुर्खियों में बना रहता है एक बार फिर से बलरामपुर जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत भनौरा प्राथमिक शाला के बच्चों की तस्वीर की जमकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथ में कलम और कॉपी पुस्तक की जगह में खेत में लगे धान के लिए रोपाई करने वाले बिहन के पौधौ की ढुलाई कराया जा रहा है। जिसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि इन छोटे-छोटे बच्चों से किसके द्वारा काम कराया जा रहा है, कौन ऐसा व्यक्ति है जो बच्चों से काम करा रहा है ।
हैरान कर देने वाली बात तो यह की जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से महज ही कुछ दुरी पर एन एच 343 के लगे खेतों में काम करते बच्चे स्कूल ड्रेस लगाए हुए काम करते दिख रहे हैं ।जिससे लापरवाह अधिकारियों के कार्यशालियों पर जमकर सवाल खड़े हो रहे हैं?और लोग सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों को कोस रहे हैं अब देखने वाला बात होगा की जिम्मेदार विभाग लापरवाह शिक्षक एवं नौनिहालों से काम करा कर रहे व्यक्ति के ऊपर किस तरह के कार्रवाई करते हैं और शिक्षा विभाग कुंभ करनी नींद से जगता हैं या फिर सोते ही रहेंगे।
निरीक्षण पर उठा सवाल
शिक्षा विभाग की अधिकारी अपने केबिन से निकलते तक नहीं है और जांच के नाम पर ऑफिस में बैठे-बैठे ही कोरम पूरा कर देते हैं अगर स्कूलों का लगातार निरीक्षण होता तो आज यह तस्वीर लोगों के कैमरे में कैद नहीं होती जिस तरीके से लोग इस तस्वीर को खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं ओ भी एक शिक्षा विभाग के लिए नींदनिय नहीं है बात है।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…