मुख्य ख़बरें

आज से बदल गये FASTag सहित पैसों से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

हर महीने की पहली तारीख को पैसों से जुड़े कुछ बदलाव होते हैं। आज अगस्त महीने का पहला दिन है। आज से कई ऐसे बदलाव हुए हैं, जिसका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। इनमें एलपीजी प्राइस और फास्टैग से जुड़े बदलाव भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ये क्या हैं।

फास्टैग पर आया नया नियम

आज से फास्टैग से जुड़ी सेवाओं पर नये नियम लागू हो गये हैं। नये नियम के अनुसार, अब गाड़ी लेने के 90 दिन के अंदर फास्टैग नंबर पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड कराना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उसे हॉटलिस्ट में डाल दिया जाएगा। इसके बाद 30 दिन का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। इस अतिरिक्त समय में भी गाड़ी नंबर अपडेट नहीं हुआ तो फास्टैग ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। वहीं, फास्टैग सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियों को 31 अक्टूबर तक 5 और 3 साल पुराने सभी फास्टैग की केवाईसी करनी होगी।

बढ़ गये एलपीजी सिलेंडर के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये हैं। इससे अब आपको एलपीजी सिलेंडर महंगा मिलेगा। नई कीमतें 1 अगस्त यानी आज से लागू हो गई हैं। 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में यह बढ़ोतरी हुई है। इस सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये का इजाफा किया है।

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड

 

  • अगर आप HDFC Bank Credit Card यूजर हैं, तो आपके लिये आज से नया नियम लागू हो गया है। बैंक अब अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स से थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्स के माध्यम से किए जाने वाले सभी रेंटल ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी का एक्स्ट्रा चार्ज लेगा। यह नियम एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए PayTM, CRED, MobiKwik सहित दूसरे थर्ड-पार्टी ऐप के इस्तेमाल से भुगतान करने पर लागू होगा। बैंक ने मैक्सिमम लिमिट 3,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन रखी है।
  • HDFC Bank Credit Card में यूटिलिटी लेन-देन पर भी एक्स्ट्रा चार्ज लगाया जा रहा है। यह  50,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर लगेगा। ऐसे लेनदेन पर 1 फीसदी की दर से चार्ज वसूला जाएगा। यहां भी प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है।
  • अगर कार्डहोल्डर 15,000 रुपये से कम का ऑयल पेमेंट (Fuel Transactions) करता है, तो कोई शुल्क नहीं लगेगा। इससे अधिक के लेनदेन के लिए 1 फीसदी का चार्ज लगेगा। अगर एजुकेशनल पेमेंट्स का भुगतान थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से किया जाता है, तो 1 फीसदी की दर से शुल्क लगाया जाएगा।

Google Maps से जुड़े नियम

गूगल मेप्स ने भारत में अपने नियमों में कुछ बदलाव किये हैं, जो 1 अगस्त से लागू हो गये हैं। कंपनी ने भारत में अपनी सर्विस के लिये चार्ज में 70 फीसदी तक की कमी की है। लेकिन यह सामान्य यूजर्स के लिये नहीं है, क्योंकि उनसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा था।

 

News36garh Reporter

Recent Posts

7 अप्रेल 2025, सोमवार – कुंभ राशी जातकों की मनोकामना होगी पूरी, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि दशमी 20:05 तक नक्षत्र पुष्य 06:21 तक प्रथम करण तैतिल 07:38…

5 hours ago

शिकायतों के बाद भी संचालित रेत खदान को किसका संरक्षण?

बालोद संवाददाता - शब्बीर कुरैशी बालोद-: खैनिज अधिकारी अपने आप को कलेक्टर से भी ऊपर…

6 hours ago

15वीं राष्ट्रीय जूनियर मास्टर दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता बिलासपुर जिले में भव्य समापन

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी 15वीं राष्ट्रीय जूनियर मास्टर दिव्यांग बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में पद्मश्री और…

6 hours ago

रामनवमी पर यहां मंदिर से चले जाते हैं हनुमान, 200 साल से चली आ रही परंपरा रतनपुर पारंम्पारिक हनुमान जी की शोभायात्रा

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का रतनपुर ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी…

7 hours ago

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत् जीपीएम पुलिस ने आयोजित किया ‘फिट इंडिया ऑन साइकिल’ #FightObesity

पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज" फिट इंडिया कार्यक्रम के…

7 hours ago

अवैध शराब के साथ 03 गिरफ्तार

रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी पुलिस,चौकी बिरेझर द्वारा ग्राम सिर्री अछोटा नाला के पास अवैध रुप से…

7 hours ago