-महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा सरकार कृतसंकल्पित है : विजय साहू
-इंडोर स्टेडियम धमतरी में महतारी वंदन योजना फॉर्म भरना युद्ध स्तर पर, पूर्व विधायक रंजना साहू ने लिया जायजा, दिए निर्देश
खिलेश साहू/धमतरी –
जन घोषणा पत्र में मातृशक्तियों के लिए सबसे प्रमुख घोषणा जो की महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रत्येक माह 1000 रुपए मोदी जी की गारंटी पर दी जाने की गारंटी दी गई थी, जिसको बजट में शामिल करते हुए महतारी वंदन योजना फॉर्म भरना युद्ध स्तर पर 5 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है, जिसका लाभ लेने के लिए महिला शक्ति आगे बढ़-चढ़कर फॉर्म भर रही है इसी बीच एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी शहरी द्वारा इंडोर स्टेडियम धमतरी में महतारी वंदन योजना फॉर्म भरने का शिविर लगाया गया, शिविर में लाभार्थियों द्वारा फ़ार्म भरते समय उनसे मुलाकात कर पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किए, श्रीमती रंजना साहू ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार की मोदी जी की गारंटी पर सभी घोषणाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है, घोषणा पत्र में शामिल महतारी वंदन योजना प्रत्येक माह 1000 रुपए की घोषणा एक प्रमुख घोषणाओं में थी, जिसको भाजपा सरकार अब पूरी करने जा रही है और जल्द ही महिलाओं को प्रत्येक माह यह राशि मिलेगी।
मुख्यमंत्री साय जी के नेतृत्व में यह फैसला लिया गया है जिसके लिए फॉर्म भरा जा रहा है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि महतारी वंदन योजना से गृहणी आर्थिक रूप से मजबूत बनेगी, कहा जाता है कि पहले के समय पर गृहणियां अपनी साड़ी के पल्लू में अक्षरा बनाकर पैसे को गांठ बांधकर रखती थी जो की एक बैंक के समान था जिसको कोई अन्य खोल नहीं सकते थे और अब भाजपा सरकार सीधे उसके बैंक अकाउंट पर खाता पर 1000 डालेगी, जो कि उसकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेगी।
भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा सरकार कृतसंकल्पित है, विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका मातृशक्ति निभाए गी। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश शर्मा, अशोक सिन्हा, सरोज देवांगन, सीमा चौबे, विजय साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…