जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने एक सप्ताह में सड़क बनाने का दिया आश्वासन, तब जाकर समाप्त हुआ आंदोलन
चांपा (राजेंद्र जायसवाल)। शहर के कोरबा सइड पर रेलवे आरओबी से उतरते चालकों का स्वागत सड़क के बड़े-बड़े गड्ढे से होता है। 500 मोटर सड़क में ही 50 से अधिक डबरीनुमा गड्ढे बन गए हैं। इससे जहां हादसे हो तो कहीं, वाहनों को भी अच्छी खासी क्षति पहुंच रही है। इसके बावजूद ना तो पीडब्ल्यूडी सड़क बनाने पर ध्यान दे रही और ना ही गड्डों को मरम्मत करा रहीं सड़क के खराब होने से मोहल्ले वासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बारिश का पानी सड़क से होकर मोहल्लों की नाली में भर रहा है। इससे मोहल्ले में जल जमाव हो रहा है। • लोगों की बार-बार शिकायत करने पर जब सुनवाई नहीं हुई तो बुधवार की सुबह 11 बजे ■ शहर कांग्रेस कमेटी व लोगों ने नेतृत्व में धरना प्रदर्शन शुरू किया धरने की खबर सुनकर अधिकारियों में हड़काम सी मच गई और धरना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें लोगों का आक्रोश का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने एक सप्ताह में सड़क बनाने का आश्वासन दिया तो उन्होंने धरन को समाप्त कर दिया। नगर के सबसे व्यस्त मार्ग कोरबा से चांपा चलाने वाला मेन रोड का हाल बाद हाल है। करीब 500 मीटर एक सड़क में 50 से भी अधिक बड़े बड़े गड्ढे है। इसके बाद भी इस विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती ही है। लोगों ने कई बार अधिकारियों को इस संबंध में मौखिक रूप से शिकायत की भी। जिसे देखते हुए शहर कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। इसमें विधायक भी शामिल हुए। इस पर प्रतिनिधि के रूप में नायन तहसीलदार गुप्ता धरना स्थल में पहुंचे और प्रदर्शन कारियों को समझाइश देकर एक हस्ते के सड़क बनाने की बात की। इस
दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, इब्राहिम मेमन, सुनील साधवानी, नागेंद्र गुता, पार्षद रंजन केबंट किसन सोनी, भालचंद्र गिरी, अमरजीत सलूजा, राजू शर्मा, टिकू मेमन, पंकज शुक्ला, शिवपाल, रामकुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
500 मीटर रोड नहीं बनाना समझ से परेः चांपा में इस हिस्से को छोड़ दिया तो बाकी सड़कों की हालत संतोष जनक है। 500 मीटर के बाद
यहाँ सड़क कोरबा डिवीजन में आती है सड़क के इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के ईई केपी लहरे का कहना है कि यह सड़क कोरबा डिविजन में आता है जिसके ईई जी आर बांगड़े है उनसे मेरी बात हुई है और सड़क कल से ही बनाने का काम चालू हो जाएगा और एक हफ्ते में सड़क बन जाएगी।
भी सड़क की हालत अच्छी है। ऐसे में वाहन चालक तेजी से यहां तक पहुंचते हैं और अचानक सामने गड्डे को देखकर वाहन को कंट्रोल नहीं पाते और हमले का शिकार हो जाते हैं। 500 मीटर सड़क बनाने में ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा। इसके बाद विभाग की लापरवाही लोगों के समझ से परे है। छह फीट लंबे व तीन फीट गहरे गड्ढे सड़क पर हैवी वाहनों के चलने से डबरी नुमा गड् ? यो बन गए हैं। कई गड्ढे तो चार फीट लंबे और तीन फीट तक गहरे हो गए हैं। इससे वाहनों के चेचिस बंपर जमीन से टकरा जाते है और लाखों की गाड़ी इन गड़ों में फंसकर बर्बाद हो यहां सड़क ये हाल है
विधायक व्यास नारायण कश्यप जी निर्देश दिया नायब तहसीलदार को एक सप्ताह तक समय दिया गया की कोरबा रोड बन जाना चाहिए नही तो उग्र आंदोलन के किया जायेगा
आज का पंचांग तिथि पूर्णिमा 12:26 तक नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 32:49 तक प्रथम करण बावा…
जांजगीर चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल होलिका दहन भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण…
आरंग संवाददाता – सोमन साहू थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत प्राप्त नरकंकाल के मामले का खुलासा 03…
सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक अज्ञात स्थान पर पूर्व विधायक रेखचंद्र जैन एवं वर्तमान विधायक…
रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी सुनील अग्रवाल पार्षद ने कहा कि होली केवल रंगों का…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी कोटा विकास खंड में अभी वर्तमान प्रशासनिक फेरबदल करते हुए…