खिलेश साहू/धमतरी –
नगरी/ बेलरगॉव क्षेत्र में गौ वंश तस्कर द्वारा एक पिकअप वाहन कमाक OD -10- H-2708 में गौ वंश (पडवा) को भर कर अन्यत्र अवैधानिक रूप से परिवहन करने जिसे ग्राम बेलरगाँव से बनोरा मार्ग पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा रोके जाने कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचकर बजरंग दल के कार्यकर्ता रजनीकांत देवांगन पिता राम कुमार देवांगन उम्र 29 वर्ष साकिन बेलरगाँव के द्वारा लिखित रिपोर्ट पर अपराध कमाक 21/24 धारा 4, 6, 10, 11 छग० कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 कायम किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी मंयक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिहावा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में पिकअप वाहन कमाक OD -10- H-2708 में 3 नग गौ वंश (पडवा) कीमती 24500/ को अवैधानिक रूप बिना सामुचित व्यवस्था के ले जा रहा था।
आरोपी -:
(01)-सिद्धार्थ जोगी पिता शंकर लाल जोगी उम्र 28 वर्ष साकिन पाईकभाठा थाना सिहावा जिला धमतरी
(02)-समाकांत चतुर्वेदी पिता विजय कुमार उम्र 27 वर्ष साकिन कैटतराई थाना सिहावा जिला धमतरी के द्वारा तस्करी करना पाये जाने से उक्त गौ वंश को वाहन पिकअप सहित मौके पर जप्त कर आरोपी गण को दिनाँक 07.02.2024 को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय से न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.उमांकांत तिवारी,उनि. गोविंद सिंह राजपूत सउनि. पुष्पानंद ध्रुव, प्रआर. सत्यप्रकाश मरकाम, आर. चंण्डीकेश्वर चौहान के द्वारा किया गया है।
गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…