जगदलपुर:
पूरे दक्षिण बस्तर, एवम बस्तर जिले से रायपुर तक सफर का एकमात्र साधन बस है और बस्तर जिले में निवासरत परिवार को यदि रायपुर से ट्रेन के माध्यम से अन्यत्र यात्रा करनी हो तो ऐसे में समस्त बस्तर के यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बस्तर के यात्री रायपुर में पचपेड़ी में उतरते हैं या नया बस स्टैंड उतरकर इन्हें रेलवे तक ऑटो टैक्सी के माध्यम से जाना पड़ता है ऐसे में यदि बस सुबह 2:00 बजे से 4:00 बजे रायपुर पहुंचती है और 6:00 बजे की ट्रेन है तब यात्रियों को और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बस्तर के यात्रियों की परेशानी को लेकर नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने माननीय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को बस्तर के यात्रियों के हितों को ध्यान में रखने हेतु ज्ञापन सौपा l
सुरेश गुप्ता ने मांग की है कि, बस्तर ही नहीं बस्तर के समस्त क्षेत्र कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर से चलने वाली समस्त बसे, रायपुर में जिन बसों के पहुंचने का समय रात्रि 9:00 बजे के बाद और सुबह 8:00 बजे के पहले है ऐसी समस्त बसो का संचालन रेलवे तक होl
सुरेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री महोदय जी के समक्ष बस्तर के यात्रियों को होने वाली परेशानियों को रखते हुए बस्तर के यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए रात्रि 9:00 बजे के बाद नो एंट्री का समय होता है ऐसे में इस दौरान बस्तर संभाग से आने वाली समस्त बसे का संचालन रेलवे तक करने की मांग पत्र सोपा ! बस्तर से रायपुर जाकर रेलवे के माध्यम से अन्यत्र यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी माननीय मुख्यमंत्री जी ने विषय के गंभीरता को लिया है ज्ञापन संजय पांडे, योगेश शुक्ला, योगेश ठाकुर, संतोष बाजपेई, सूर्य भूषण सिंह, गजेंद्र पगारे, प्रेम सेठिया, उपस्थित रहेl
बस्तर संवाददाता : रोहन घोष
(हरित कुंभ -स्वच्छ कुंभ - पवित्र कुंभ) "एक थाली एक थैला अभियान" सर्व विदित है…
जिला युवा कांग्रेस का बड़ा आयोजन: किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन…
जिला जांजगीर चांपा उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के हाथों से सम्मानित किया जायेगा आज रायपुर…
जिला जांजगीर-चांपा चांपा के परशुराम चौक पर आयोजित उत्सव मेला स्थानीय लोगों और आसपास के…
नारायणपुर - बस्तर में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अबूझमाड़…
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल-स्टारर पुष्पा 2: द रूल साल 2024 का सबसे…