बलरामपुर संवाददाता – युसूफ खान
बलरामपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है बारिश के वजह से छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं इस बारिश से आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ स्कूली बच्चों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को उफनती नदी को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है हालांकि मामले पर अधिकारी जल्द निराकरण की बात कह रहे हैं।
– बता दें पूरा मामला बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत घुटराडीह गांव का है जहां नटवरनगर और घुटराडीह गांव के बीच से होकर बहने वाली बेनगंगा नदी बारिश के वजह से उफान पर है ऐसे में बच्चे अपने स्कूल नटवर नगर जाने के लिए इस नदी को पार करना पड़ता है तब कहीं स्कूल पहुंच पाते हैं बारिश के दिनों में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए यह नदी मुसीबत बनी रहती है ज्यादा बारिश होने पर अपने बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते कई दिनों तक स्कूल बंद करना पड़ता है।
नदी को पार कर स्कूल जा रहे छात्रों ने बताया कि काफी लंबे समय से इस नदी पर पुलिया की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस मांग पर किसी ने विचार नहीं किया वजह यही वजह है कि हमें जान जोखिम में डालकर इस नदी को पार करके स्कूल जाना पड़ता है नटवर नगर स्कूल में पदस्थ महिला कर्मचारी ने बताया कि पिछले ५ वर्षों से इसी रास्ते से नदी को पार करते हैं स्कूल जाना पड़ता है तत्कालीन स्थानीय विधायक से पुलिया मांग भी की जा चुकी है पर मांग पर अभी तक कोई पहल नहीं हुआ है।
– नदी पर स्कूली छात्र-छात्राओं का जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के मामले पर कुसमी एसडीएम का कहना है कि भौगोलिक स्थिति ऐसी है जहां कई नदी नालों पर पुलिया नहीं बन पाई है जिसकी वजह से बारिश के दिनों में बच्चों को नदी पार करके स्कूल जाना पड़ रहा है हालांकि जल्द ही उस जगह पर पुलिया निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा बाहर अधिकारी जल्द मामले पर निराकरण की बात तो कर रहे हैं पर देखने वाली बात यह होगी कि कब तक यहां पर पुलिया का निर्माण हो पता है।
आज का पंचांग तिथि त्रयोदशी 19:40 तक नक्षत्र भरणी 07:49 तक प्रथम करण कौवाला 09:03…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी पूरी तरह से धान खरीदी अभी प्रभावित होने लगी धान…
आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर थाने के सामने स्थित साक्षरता मिनी स्टेडियम में 12…
सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने किसानों को…