चर्चा में

सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा कुसमी पहुंच 6 लाख 60 हजार रूपये का स्वेच्छा अनुदान,साथ ही 3 दिव्यांग ट्राई साईकिल वितरण किये।

बलरामपुर संवाददाता – युसूफ खान

कुसमी( )बलरामपुर जिला के कुसमी जनपद के सभागार में सामरी विधानसभा के यशस्वी महिला विधायक श्री मति उदेश्वरी पैकरा पहुंच कर क्षेत्र से आए हुए ग्रामीण जनता एवं कार्यकर्त्ता का हाल चाल पूछते हुए खेती गृहस्थी के बारे में हाल जाना एवं सभी उपस्थित ग्रामीण, कार्यकर्ता से हाल चाल जाने , जनपद पंचायत के प्रांगण में सामरी विधायक पैकरा को पहुंचने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी अभिषेक पांडेय द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया,जनपद सभागार कुसमी में सभी उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर पुष्प माला से स्वागत किया गया,कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया , सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा जनपद पंचायत कुसमी के सभागार में सभी उपस्थित हितग्राहियों को स्वेच्छा अनुदान निधि के तहत कुल 6 लाख 60 साठ हजार रुपए का चेक सामरी विधायक के हांथो से वितरण किया गया, साथ ही 3 दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल वितरण करते हुए इनके उज्वल भविष्य की कामना किये,और भविष्य में हर संभव सहायता करने की बात कही गई।

आज के इस भेंट मुलाकात दौरा कार्यक्रम के तहत सामरी विधायक श्री मति उदेश्वरी पैकरा द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सबसे पहले श्रावण मास की बधाई देते हुए बरसात के समय में आज जनपद सभागार में उपस्थित होने पर स्वेच्छा अनुदान तहत सहयोग राशि प्रदान करते हुए कहा गया की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा आप लोगों के लिए यह राशि प्रदान किया गया है इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित छत्तीसगढ़ सरकार को इस मंच से मैं बधाई देते हुए बरसात के इस मौसम में बिच हाल चाल जानने के लिए आई हूं , आज के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आप सभी से मुलाकात हुई यह हमारे लिए बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है , आप सभी को जो भी आज स्वेच्छा अनुदान का राशि मिल रहा है उसका सदुपयोग कीजिए भले कम राशि मिले या ज्यादा राशि पर स्वेच्छा अनुदान राशि तो स्वेच्छा अनुदान राशि होता है भविष्य में जो भी सहायता आप सभी के लिए बन पाएगा हमेशा मैं सहायता करने को तैयार हूं । आज का यह कम से कम दिया गया स्वेच्छा अनुदान की राशि भी खेती गृहस्थी बीमारी के समय पर बहुत बड़ा काम आएगा।

आज के इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सामरी विधायक श्री मति उदेश्वरी पैकरा,आर ई एस विभाग के एस डि ओ सुदर्सन भगत कुसमी तहसीलदार सुनील कुमार गुप्ता जनपद पंचायत कुसमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.अभिषेक पाण्डेय भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश्वर ओझा , रामसुन्दर यादव, रामानन्द यादव, राकेश भारती, लक्ष्मण पैकरा , विनोद गुप्ता, राजेश्वर गुप्ता, महेंद्र यादव, रमेश गुप्ता , सरपंच संघ का अध्यक्ष बसंती भगत, अजय प्रताप सिंह, सुनील नाग, अमरेश्वर पैकरा , भगवती सोनवानी , पार्वती सोनवानी , सहित काफी संख्या में ग्रामीण सहित अधिकारी कर्मचारी एवं कार्यकर्त्ता भारी वर्षात के मौसम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए ।

News36garh Reporter

Recent Posts

13 दिसंबर 2024, शुक्रवार – कर्क राशी के जातक ना पड़े किसी विवाद में, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि त्रयोदशी 19:40 तक नक्षत्र भरणी 07:49 तक प्रथम करण कौवाला 09:03…

4 hours ago

धान खरीदी बंदकर 12 से हड़ताल पर चले जाएंगे कंप्यूटर ऑपरेटर

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी पूरी तरह से धान खरीदी अभी प्रभावित होने लगी धान…

4 hours ago

आरंग क्रिकेट क्लब के पोषण ध्रुव का चयन ASL के लिए हुआ

आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन…

4 hours ago

अवैध धान परिवहन करते हुए ग्रामीणों के द्वारा 60 बोरी धान गाड़ी सहित पकड़ा गया। ( सुबह तक धान भूसा बन गया)

लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध…

4 hours ago

मुख्यमंत्री ने पीएम आवास के हितग्राहियों को दी चाबी विभागो के स्टालों का अवलोकन कर सामग्री का किया वितरण

सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने किसानों को…

4 hours ago