ओडगी संवाददाता – लव दुबे
ओडगी। ओडगी विकासखंड के दूरस्थ पहुंचवीहीन क्षेत्र बैजनपाठ, लुल, भुडा, एवं पहुंचवीहीन तेलाई पाठ प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण ओडगी बी आर सी नरेंद्र कुमार दुबे के द्वारा किया गया। जिसमें विधालय के शिक्षक उपस्थित पाए गए,वहीं 2023 में स्कूल भवन बन कर संचालित हो रहा है ,जिसमें प्राथमिक पाठशाला में बच्चों की संख्या 15 है एवं माध्यमिक शाला में कुल बच्चों की संख्या 9 है वही माध्यमिक शाला में शिक्षकों की संख्या चार व प्राथमिक पाठशाला में शिक्षकों की संख्या एक है यहां के शिक्षक शिक्षिका बच्चों के भविष्य गढने उमझर से 8 किलोमीटर की दूरी रोज पैदल हाथ में लिए लाठी के सहारे ऊंची पहाड़ चढ़कर अपने-अपने विद्यालय पहुंच कर बच्चों की भविष्य गढ रहे है, आज भी सड़क ,पानी ,बिजली ,आवागमन ना होने से तेलाई पाठ के ग्रामीणों को आए दिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तेलाई पाठ के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है , इस दौरान विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार सिंह जन शिक्षक ,अंचल सोनम खलखो शिक्षक ,कुमारी आकांक्षा, श्रीमती रीता पैकरा, रामप्रसाद सिंह धुर्वे प्रधान पाठक ,स्वीपर गोपाल सिंह , रुस्तम सिंह ,सहायिका देवी कुंवर ,पर्वतीया तथा रमाकांत नर्मदा, महेंद्र सिंह वाक्ररे , व संजय देव पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…