विमल सोनी/बिलासपुर –
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रतनपुर के खूटाघाट में 3 दिन से लापता युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक पीएससी का तैयारी कर रहा है। छात्र 3 दिनों से लापता था। परिजनों ने बताया कि उनका मोबाइल बंद आ रहा था। तो उसकी तलाश में जुटे थे। इसकी गुमशुदा की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी। पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
ज्ञात हो की इसी बरसात मे 3 वर्ष पुरानी एक घटना खूंटाघाट वेस्ट वियर मे एक नौजवान की फसने की थी जिसे सेना जहाज ने बचाया था उसके पश्चात फिर एक बड़ी घटना इस बांध मे हुई प्रशाशन की अनदेखी सै इन घटनाओ का होना कही न कही सुरक्षा की चूक हैं जिसे समय रहते सुधार न किया गया तो ओर भी घटनाये होने का अंदेशा हैं
पीएससी की तैयारी कर रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम भेक सिंह पिता गणेश राम 26 वर्ष निवासी बेमेतरा निवासी है। और वह बिलासपुर के दयालबंद में रहा कर पीएससी का तैयारी कर रहा था। 3 दिनों पहले लापता हो गया था। इसकी लाश खुटाघाट जलप्रपात में बरामद की गई है।
मछवारों ने देखी तैरती हुई लाश को
वहीं खूटघाट जलप्रपात में मछवारों ने तैरती हुई लाश देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और लापता युवक के परिजनों की इसकी सूचना दी गई है।
परिजनों ने की मृतक की पहचान
जहाँ परिजनों ने मृतक की पहचान भेक सिंह पिता गणेश राम 26 वर्ष निवासी बेमेतरा के रूप में की वही पुलिस को युवक की स्कूटी भी खूंटाघाट के सायकल स्टैंड में 3 दिनों से लावारिस खड़ी होने की जानकारी मिली। जिसकी भी पहचान परिजनों ने कर ली है। मामले में पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर अपनी जांच शुरू कर दी है।और छात्र बिलासपुर के रतनपुर स्थित खुटाघाट जलप्रपात कैसे पहुंचा और किसके साथ पहुँचा। और इसके साथ क्या हुआ इन सभी तमाम पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है।
आज का पंचांग तिथि त्रयोदशी 19:40 तक नक्षत्र भरणी 07:49 तक प्रथम करण कौवाला 09:03…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी पूरी तरह से धान खरीदी अभी प्रभावित होने लगी धान…
आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर थाने के सामने स्थित साक्षरता मिनी स्टेडियम में 12…
सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने किसानों को…