चर्चा में

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

ग्राम पंचायत कोसा में 6 अगस्त को होगा जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन, आवश्यक तैयारी करने के दिए निर्देश

आयुष्मान कार्ड निर्माण में लाएं प्रगति – कलेक्टर

‘‘स्वास्थ जांजगीर-चांपा‘‘ अभियान के तहत शतप्रतिशत सर्वे व सैम्पल जांच करने के दिये निर्देश

जांजगीर-चांपा 05 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने बैठक में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परेड एवं रिहर्सल, आमंत्रण कार्ड, बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, बेरिकेटिंग, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने आरटीई के सभी नोडल अधिकारियों को ऐसे आरटीई के ड्रापआउट छात्र-छात्राएं का चिन्हांकन कर कारण की जानकारी लेने कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पदों पर भर्ती की जानकारी लेते हुए शेष पदों पर समयसीमा में भर्ती की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति हेतु विभागों से खाली पदों की जानकारी भेजने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसा में 6 अगस्त को आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर में सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार व सीएमओ को शिवरीनारायण में जलस्तर पर लगातार नजर बनाए रखने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लगातार कार्य करते रहें और मितानिन भी लगातार डोर टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखें। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को बीएमओ से समन्वय कर शेष लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निदेश दिए। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं संबंधित अधिकारियों को शिविर में जाकर आयुष्मान कार्ड निर्माण की लगातार मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएम किसान योजना में पात्रता की जांच कर अधिक से अधिक पंजीयन करने कहा। कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि 27 अगस्त को बम्हनीडीह में आयोजित होने वाले दिव्यांगता जांच शिविर के लिए आवश्यक तैयारी करे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ‘‘स्वस्थ जांजगीर चांपा‘‘ अभियान के तहत प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए शेष बचे सर्वे एवं सैम्पल जांच शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खाद-बीज के स्थिती की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मृतक व्यक्ति के वन अधिकार पत्र के नामांतरण, मुख्यमंत्री जनदर्शन, समय सीमा के प्रकरण, कलेक्टर जनदर्शन और जनशिकायत, चौटबोट संवाद 24×7 के प्रकरणों पर चर्चा कर संबंधित विभागों को समय-सीमा कर अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, अग्निवीर, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्रीमती प्रियंका पांडेय, सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल)

News36garh Reporter

Recent Posts

छत्तीसगढ़ में आचार संहिता कभी भी, 18 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

रायपुर - छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम…

1 hour ago

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शहरी पथ विक्रेताओं के लिए वरदान

लखनपुर।।सरगुजा नगर पंचायत, लखनपुर में भारत शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि (प्रधानमंत्री स्वनिधि…

1 hour ago

रतनपुर नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे राजनीतिक दल, टिकट की चाह में स्थानीय नेताओं की रायपुर तक दौड़ –

संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव…

2 hours ago

बीएसपी क्वार्टरों में पानी की किल्लत , युवा नेता जयदीप गुप्ता ने लिया संज्ञान

संवाददाता - शब्बीर कुरैशी माननीय मुख्यमंत्री से 2 टाइम फिल्टर युक्त पानी सप्लाई किए जाने…

2 hours ago