छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी जिला गौरला पेंड्रा मरवाही द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दुर्गा चौक पेंड्रा में पुतला जलाया गया ।
उक्त विरोध कार्यक्रम लोकसभा मैं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा देश में जातीय जनगणना की माँग की गई जिससे देश में जिसकी जितनी आबादी उसको उतना हक़ मिले,जिससे एस टी वर्ग,एससी वर्ग,ओबीसी वर्ग को उनका वाजिब हक़ मिल सके, ताकि उनका आर्थिक व सामाजिक,राजनैतिक साझेदारी मिल सके। परन्तु भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी की जाति पूछा,न केवल जाति की बात नहीं की बल्कि पूरे गांधी परिवार पर अशोभनीय टिप्पणी की,जबकि गांधी परिवार देश को संवारने में अपनी जान की बजी लगा डाली,ऐसे परिवार के व्यक्ति को लेकर ग़लत टिप्पणी से अपने आकाओ को खुश करना तथा कुछ समय के लिये मीडिया के नज़र में आने के सिवाय कुछ भी नहीं था,परन्तु भाजपा के मोदी सहित बाक़ी लोग भी उपहास उड़ाने में कसर नहीं छोड़ी।
इस पर श्री राहुल गांधी जी ने कहा की मैं जब भी एसटी,एससी,ओबीसी वर्ग की बात करता हूँ,तब तब भाजपा द्वारा मुझे गली दी जाती है,पर मैं ये लड़ाई जारी रखूँगा।
उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवाश ,जिला महामंत्री पुष्पराज ठाकुर, शंकर पटेल,हरीश राय, ओमप्रकाश बँका,रमेश साहू,पवन केशरवानी,संतोष ठाकुर,सादिक़ ख़ान,मदन सोनी,रियांश सोनी,अमन शर्मा,गिरिजारानी पोट्टम,प्रेमवती कोल, सुनीता तिमोथी, विद्या राठौर,मंजु ठाकुर,कालिराम माँझी,अनिल ठाकुर,वीरेंद्र मिश्रा,रवि राय, सिवांश दूबे,राजकमल गुप्ता,जयपाल,केशव यादव आदि कांग्रेस के कार्यक़र्ता शामिल थे।।
पुष्पराज ठाकुर
जिला महामंत्री(संगठन)
जिला कांग्रेस कमेटी
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप)
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…