संवाददाता – कृष्णा दास
मुंगेली न्यूज 36 गढ़ :–छत्तीसगढ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई मुंगेली द्वारा वरिष्ठता सूची जारी कर प्राथमिक शाला में शेष रिक्त प्रधान पाठक के पद पर शीघ्र पदोन्नति करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
इस मांग के अलावा बालवाड़ी मानदेय पिछले साल से आज तक भुगतान नहीं किया गया है। नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है।जिले में 325बालवाड़ी संचालित है प्रति शिक्षक पांच सौ रुपए प्रति महीने के हिसाब से 16 लाख से अधिक की राशि है लेकिन उसकी भुगतान के लिए संबंधित अधिकारी उदासीन है। जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के इस उदासीन रवैया और निष्क्रियता से जिले के शिक्षक परेशान एवम् आक्रोशित है। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र बंजारे कार्य जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप सचिव मनोज अंचल,जिलाउपाध्यक्ष इंद्राज पाटले ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी अपने ऑफिस में कभी भी नियमित उपस्थित नही रहते जब भी समस्या लेकर ऑफिस जाते है आज तक मुलाकात नही हो सका है।जल्द ही शिक्षको की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव संघ द्वारा किया जाएगा। लगभग 4से 5बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद भी जिला शिक्षा अधिकारी उदासीन बैठे हुए हैं जबकि मुंगेली के सभी पड़ोसी जिले में पदोन्नति किया जा रहा है यहां तो वरिष्ठता सूची तक जारी नही किए हैं।
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…