जगदलपुर संवाददाता – रोहन घोष
जगदलपुर: राज्य शासन के आह्वान पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में पालक शिक्षक मेगा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना, छात्रों की प्रगति की जानकारी देना और उनके भविष्य की संभावनाओं का आकलन करते हुए पालकों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करना है। पालक शिक्षक मेगा बैठक जो प्रदेश के हर संकुल में आयोजित था इसी कड़ी में आज कलचा संकुल,माडपाल संकुल में पहुंच कर शिक्षको के साथ पालकों के साथ संवाद कर प्रदेश सरकार के सकरात्मक विचार,शिक्षा को बेहतर बनाने पालकों को जागरूक करने की मुहिम के विषय में चर्चा किया गया।
नगरनार मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वाश ने बताया कि इस अवसर पर माड़पाल की छात्रा पुष्पा यादव जिसने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर आगे की पढाई के संबंध में चर्चा किया। मैंने बिटिया से प्रशासनिक अधिकारी आईएएस आई पी एस बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा आप स्नातक के बाद आप यू पी एस सी, राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी कर आईएएस ,आई पी एस,डिप्टी कलेक्टर,डी एस पी इत्यादि पदों पर चयनित होकर समाज मे हो रही समस्या को दूर करने और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए भी कार्य कर सकते है l साथ ही सरकार की एक पेड़ माँ के नाम के बारे में बताया और पौधारोपण व इनके संरक्षण के लिए आग्रह किया।
इस कार्यक्रम में कलचा एसएमडीसीए अध्यक्ष दयाराम बघेल,मोहन सेठिया,गारावंड सरपंच महादेव बघेल, सेवानिर्वित शिक्षक व पूर्व संकुल समन्वयक मंगल राम व कुवर,माडपाल एसएमडीसीए अध्यक्ष मुरली मनोहर दास, मंदना नाग सरपंच माड़पाल,नीलकंठ ध्रुव,श्याम सेठिया,रमेश पात्रों,टी एल चालकी,दोनो संकुल प्राचार्य,संकुल समन्वयक,शिक्षक,पालकगण उपस्थित थे l
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…