कोरबा संवाददाता – कृष्णा दास
कोरबा न्यूज 36 गढ़ :– जिले के कोरबा शिक्षा विकासखंड क्षेत्र में विद्यालयों का बुरा हाल देखने को मिल रहा। विद्यालयों से टपकता पानी और जर्जर भवन शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का पोल खोल रहा। जिले के कई विद्यालयों के भवन जर्जर हो चुके हैं। बारिश में छत से पानी टपकता रहता है। दीवारों में दरारें हैं, छत से टूटी पटिया लटक रही है। ऐसे में जान हथेली पर रखकर बच्चे पढ़ाई करने को विवश हैं। स्कूल मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी बच्चे जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने को मजबूर है।
ऐसे ही एक मामला कोरबा जिले के ग्राम पंचायत डोकरमना पहाड़ी कोरवा बसाहट चिराईझुंझ शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल का है। जहां पर रख-रखाव के अभाव में विद्यालय जर्जर हो चुका है, स्कूल को पॉलिथीन से ढका हुआ है, अंदर पानी भी टपक रहा है, इसी बीच राष्ट्रपति की दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा के बच्चे एवं आदिवासी परिवार के बच्चे जान जोखिम में रखकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग एक ओर स्कूलों के मिशन कायाकल्प में सुधार का दावा कर रहा है, तो वहीं जमीनी हकीकत कुछ और है। स्कूली बच्चों के परिजनों ने बताया कि गांव की स्कूल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है बरसात के समय भी स्कूल के छत से पानी टपकता है। इसकी सूचना बीईओ संजय अग्रवाल को कई बार दी जा चुकी है। लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। जब इस संबंध में बीईओ संजय अग्रवाल से संपर्क की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…