संवाददाता/विकास कुमार यादव
राजपुर।बलरामपुर जिले में बीती रात्रि से लगातार बारिश होने के कारण नदी, नाले उफान पर है। ओकरा गेउर नदी पुल पर ऊपर पानी चल रहा हैं। वही एनएच 343 राजपुर पावर हाउस के पास पुल पर तीन फीट ऊपर पानी चलने के कारण घंटो आवागमन बाधित रहा।
राजपुर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार की रात्रि से लगातार बारिश होने के कारण जन -जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। शुक्रवार की रात्रि करीब 12 बजे से दोपहर 11 बजे तक लगातार बारिश जारी रहा इसके बाद बूंदाबांदी जारी है बारिश रूकने का नाम नही ले रहा। शुक्रवार की अल सुबह ओकरा गेउर नदी में उफान आने के कारण नदी के ऊपर से 3 से 5 फीट पानी चल रहा है। गांव के ग्रामीण 10-12 किलोमीटर दूर डिगनगर से चन्द्रगढ़ होते हुए राजपुर पहुंचे। वही एनएच 343 राजपुर पावर हाउस के पास सुबह 8 से 10 बजे तक पुल से ऊपर 2-3 फीट पानी चल रहा था। बाइक सहित छोटे वाहन सड़क के दोनो साइड कतार से वाहन लगाकर खड़े थे। ओकरा नदी उफान के कारण ओकरा, पतरापारा, अमदरी, कोरगी, खुमरी, डिगनगर आदि गांवों का संपर्क पूरी तहर प्रभावित रहा। ग्राम पाढ़ी से डवरा के बीच परसाडोल नदी उफान के कारण सरगंवा, लूरगी, सरगड़ी, गोविंदपुर, लिलौटीं, अटौरी, कोटडीह, कोटसरी,के साथ कई गांव प्रभावित रहा। वही राजपुर से प्रतापपुर मार्ग सिंगचौरा के गंजाश नाला उफान के कारण आवागमन बाधित रहा।
कई नदी, नाले उफान पर
राजपुर के जीवन दायनी कहलाने वाली गेउर नदी, गागर नदी, गोपालपुर महान नदी, बासेन महान नदी के साथ छोटे- छोटे नदी, नाले , बांध, खेत मद मस्त , अपने शवाब पर हैं। लगातार बारिश होने के कारण कभी भी गागर नदी सहित कई नदियों पे उछाल आ सकती है खतरे के निशान पर हैं। लगातार बारिश के कारण व्यापारी प्रतिष्ठाने पूरी तरह से प्रभावित रहा, बारिश के कारण कई दुकानें नही खुली।
आज का पंचांग तिथि त्रयोदशी 19:40 तक नक्षत्र भरणी 07:49 तक प्रथम करण कौवाला 09:03…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी पूरी तरह से धान खरीदी अभी प्रभावित होने लगी धान…
आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर थाने के सामने स्थित साक्षरता मिनी स्टेडियम में 12…
सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने किसानों को…