चर्चा में

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक संवाद मेगा सम्मेलन का आयोजन

सूरजपुर संवाददाता – प्रदीप द्विवेदी

 

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों के द्वारा एक पेंड़ माँ के नाम के तहत बृक्षारोपण किया गया

भटगांव :- संकुल स्तरीय पालक शिक्षक संवाद मेगा सम्मेलन का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ! राज्य शासन शिक्षा विभाग के निर्देश पर पालक बालक के बीच संवाद स्थापित कर छात्र छात्राओं के शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के प्रगति के सन्दर्भ में चर्चा करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया! भटगांव के दोनों संकुलों के लगभग 200 से अधिक पालक उपस्थित रहे! इस मेगा सम्मेलन में विभिन्न विषयो पर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों, अधिकारियो एवं जन प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिया! कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन में केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग श्री ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े, भाजपा जिला मंत्री एवं smdc अध्यक्ष श्री अशोक सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सूरज कुमार गुप्ता, श्री पी आर तोमर प्राचार्य, श्रीमती पी खलको प्राचार्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे! कार्यक्रम को मंत्री प्रतिनिधि श्री ठाकुर राजवाड़े, प्रदेश मंत्री श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े, श्री मानिकचंद गुप्ता, प्राचार्य श्री पी आर तोमर, श्री आशीष बाजपेई smdc अध्यक्ष कन्या स्कूल ने सम्बोधित किया! अध्यक्षीय उद्बोधन SMDC अध्यक्ष बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव श्री अशोक सिंह ने दिया! मंत्री प्रतिनिधि के समक्ष दोनों हायर सेकेंडरी स्कूलों के महत्वपूर्ण समस्याओ को रखते हुए उन समस्याओ पर गंभीरता पूर्वक एवं सहानुभूति पूर्वक विचार कर त्वरित निदान हेतु आग्रह किया!

 

मंत्री प्रतिनिधि श्री राजवाड़े ने उपस्थित पालको एवं शिक्षकों से आपस में बेहतर संवाद करके अपने पाल्यों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने एवं शिक्षकों से परस्पर बेहतर सम्बन्ध रखकर सतत मूल्यांकन करने का आग्रह किया! कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार श्री राठिया, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री फूल साय मरावी, बी आर सी श्री अजेंद्र नाथ दुबे, थाना प्रभारी श्री जगन कँवर, श्री मानिकचंद गुप्ता, श्री बीरेंद्र गुप्ता, श्री सुखलाल गुप्ता संकुल प्रभारी, श्री संतलाल प्रजापति, ओंकार सिंह, विजय राजवाड़े, श्रीमती महरजिया सिंह, श्रीमती पूनम तिवारी, दोनों स्कूलों के smdc सदस्य, विभिन्न स्कूलों के smc सदस्य, पालक एवं शिक्षक, शिक्षिकाएँ, जन प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे! कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से सुश्री वर्षा उएके एवं श्रीमती गायत्री मिश्रा ने किया! आभार प्रदर्शन रायपुर से नियुक्त कार्यक्रम के मॉनिटरिंग अधिकारी श्री साहू जी ने किया! कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री जितेंद्र सिंह, के जे डी पाण्डेय, सतीश पाण्डेय , इंदु मति सोनवानी, श्रीमती राजकुमारी मेहता, श्रीमती बीना सिंह पोरते, श्रीमती सबिता सिंह, श्री संतोष गुप्ता, श्रीमती पुष्पा तिर्की, श्रीमती संजू गुप्ता, श्री तिर्की, श्रीमती सुमन साहू, श्रीमती मीना राजवाड़े, श्रीमती कौशिल्या सिंह, श्रीमती स्तुति सिंह, सुश्री वर्षा चौधरी एवं दोनों संकुलों के समस्त शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों तथा पालको का विशेष योगदान रहा!

News36garh Reporter

Recent Posts

BIG BREAKING: मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे का शिकार

सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…

50 minutes ago

23 नवम्बर 2024, शनिवार – कर्क राशी के जातक ना करें किसी से बिना सोचे समझे वादा, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा  19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…

59 minutes ago

नौकारी लगाने के नाम पर लाखो रुपया लेकर धोखाधड़ी करने वाला फरार मुख्य आरोपी को मुम्बई महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार ; शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…

2 hours ago

नाबालिक बालिका को शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ; थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…

2 hours ago