संवाददाता – विमल सोनी
रतनपुर नगर पालिका परिषद में आगामी चुनावों के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार के चुनाव में नए अध्यक्ष की तलाश है, जो नगर के विकास को नई दिशा दे सके।
चुनाव में कई उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से कुछ नए चेहरे हैं तो कुछ पुराने अनुभवी नेता हैं। सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी योजनाओं और वादों के साथ मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।नगर के लोगों को उम्मीद है कि नए अध्यक्ष नगर के विकास को नई गति देंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। कौन सा उम्मीदवार नगर का नया अध्यक्ष बनेगा।
कुछ प्रमुख उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं:- श्री घनश्याम रात्रे श्रीमती आशा सूर्यवंशी- श्री रमेश सूर्य श्री खुशाल अनुरागी श्री मती देवमाती भारद्वाज सहित और आने वाले समय पर कई चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं फिर हालिया देखना है कि आने वाले समय में कौन-कौन लोग अध्यक्ष और पार्षद की दावेदारी किस-किस पार्टी से करते हैं कई नेता दल बदलने की फिराक में है तो कई नेता पुरानी ही पार्टी से टिकट लेने की ऐसी स्थिति में या देखना लाजमी होगा की दल बदलने वाले नेताओं पर जनता कितना विश्वास करती हैं..
रतनपुर नगर में स्थानीय नगर पालिका परिषद चुनाव की सर गर्मी बढ़ी –रतनपुर नगर पालिका में होने वाले चुनाव की सरगर्मी अब देखने सुनने को मिलना शुरू हो गया है चुनाव लड़ने वाले स्थानीय नेता अपने-अपने आला नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपने लिए समर्थन मांगते दिखने लगे जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नाम सामने आ रहे हैं अभी तो आरक्षण हुआ नहीं है फिर भी अगर नगर पालिका का चुनाव एस सी अनारक्षित होता है तो यहां पर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद रमेश सूर्य पूर्व नगर पालिका की अध्यक्षता कर चुकी कर चुकी आशा सूर्यवंशी दो बार के पार्षद रहे खुसाल अनुरागी देवमाती भारद्वाज सहित आने वाले समय में कई चौकआने वाले नाम सामने आ सकते हैं इस बार का चुनाव वैसे भी दिलचस्प होने वाला है विधानसभा एवं लोकसभा में नगर पालिका क्षेत्र से पराजय का सामना करने वाला कांग्रेस पार्टी स्थानीय चुनाव पर कैसे बाजी मार सकती है यह देखने लायक दिलचस्प चुनाव होगी वैसे तो अभी तक दो मुख्य पार्टी ही चुनाव पर अपना उम्मीदवार उतरते हैं बाकी निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं लेकिन इस बार आप पार्टी एवं पूजा में बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव लड़ने के मूड में है यह देखना लाजमी होगा कि किसका टिकट फाइनल होता है दोनों पार्टियों में एवं किसको बागी होकर चुनाव लड़ना पड़ेगा जिनको भी टिकट नहीं मिलेगा उसको आप पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी अपना उम्मीदवार के रूप में सामने उतार सकती है यही हाल लगभग 15 वार्डों में पार्षदों के साथ भी होगा एक-एक वार्ड में 5 से अधिक दावेदार सामने आ चुके हैं एवं अपने दावेदारी कर रहे हैं या देखना लाजमी होगा कि किस पार्टी का चेहरा कौन होगा एवं पार्टी किसके ऊपर विश्वास करती है वैसे यहां की जनता दलबदलू नेता ओ को पसंद नहीं करती अब तक देखने से यही चीज सामने आया है कि यहां की जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियो पर भरोसा करते आ रही है
आज का पंचांग तिथि त्रयोदशी 19:40 तक नक्षत्र भरणी 07:49 तक प्रथम करण कौवाला 09:03…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी पूरी तरह से धान खरीदी अभी प्रभावित होने लगी धान…
आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर थाने के सामने स्थित साक्षरता मिनी स्टेडियम में 12…
सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने किसानों को…