चर्चा में

‘‘विश्व आदिवासी दिवस’’ के अवसर पर जिलें में सक्रिय 05 महिला नक्सली सहित कुल 11 नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।

सुकमा संवाददाता – पोडियामी दीपक

छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘ नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से किया गया आत्मसमर्पण।

आत्मसमर्पित 01 महिला नक्सली पर छ0ग0 शासन द्वारा पद के अनुरूप 01 लाख रूपये घोषित है ईनाम।

 नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी सुकमा, रेंज फिल्ड टीम डीआईजी ऑफिस कोंटा (आरएफटी) एवं 02, 50, 219, 228 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है।

जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), श्री कमलोचन कष्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, श्री सूरजपाल वर्मा, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज कोंटा, श्री आंनद सिंह राजपुरोहित, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा के मार्ग-दर्शन एवं श्री किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, श्री रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, श्री लतीफ कुमार साहू, कमाण्डेन्ट 228 वाहिनी सीआरपीएफ, श्री प्रेमजीत कुमार, कमाण्डेन्ट 50 वाहिनी सीआरपीएफ, श्री पार्थ सारथी घोष, कमाण्डेन्ट 219 वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देशन तथा श्री अनामी शरण, द्वितीय कमान अधिकारी 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, श्री निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स जिला सुकमा, श्री आकाश राव गिरेपूंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार ’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 05 महिला नक्सली सहित 11 नक्सलियों के द्वारा आज दिनांक 09.08.2024 को ‘‘ विश्व आदिवासी दिवस’’ के अवसर पर नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा मे जुड़ने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सुकमा में बिना हथियार के आत्मसमर्पण किये है, आत्मसमर्पित नक्सलियों का विवरण निम्नानुसार हैः–

 

01. नक्सल संगठन में 01 महिला सहित कुल 04 सक्रिय नक्सली सदस्यों क्रमशः 01. महिला मड़कम देवे पिता स्व. हिड़मा (अरलमपल्ली आरपीसी डीएकेएएमएस उपाध्यक्ष) उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी अरलमपल्ली जिला सुकमा (छ0ग0), 02. माड़वी सन्ना पिता देवा (कोराजगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी मैलासूर थाना भेजी जिला सुकमा (छ0ग0), 03. वेट्टी भीमा पिता देवा (कोराजगुड़ा आरपीसी मिलिशिया) सदस्य उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी मैलासूर थान भेजी जिला सुकमा (छ0ग0) एवं 04. वेक्को आयता पिता हुंगा उर्फ वारे (कोराजगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी मैलासूर थाना भेजी जिला सुकमा (छ0ग0) के द्वारा श्री अमृतेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 50 वाहिनी सीआरपीएफ एवं निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत, प्रभारी नक्सल सेल सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में रेंज फिल्ड टीम डीआईजी ऑफिस कोंटा (आरएफटी) एवं 50, 219 228 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा।

02. इसी क्रम में 04 महिला सहित कुल 06 सक्रिय सदस्यों क्रमशः 01. महिला सोड़ी भीमे पिता सोडी सोमा (गोलापल्ली एलओएस सदस्य ईनामी 01 लाख रूपये) उम्र लगभग 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटागुड़ा थाना किस्टाराम जिला सुकमा, 02. पोड़ियाम हुंगा पिता स्व. एर्रा उम्र लगभग 32 वर्ष (ग्राम रासातोंग पंचायत डीएकेएमएस सदस्य) जाति मुरिया निवासी रासातोंग थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, 03. महिला मड़कम सुक्की पिता भीमा (ग्राम रासातोंग पंचायत केएएमएस सदस्या) उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी रासातोंग थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, 04. महिला ओयाम जोगी पति ओयाम हुंगा (ग्राम रासातोंग पंचायत केएएमएस सदस्या) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी रासातोंग थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, 05. दूधी हांदा पिता हड़मा (अरलमपल्ली पंचायत स्कूल कमेटी अध्यक्ष) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी अरलमपल्ली पटेलपारा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा एवं 06. महिला पदाम कोसी पिता पदाम केशा (पालाचलमा पंचायत मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी पालाचलम मेट्टागुडा थाना किस्टाराम जिला सुकमा के द्वारा श्री मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा एवं निरीक्षक सुरेशपाल सिंह, 02 री वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। महिला नक्सली सोड़ी भीमें पिता सोमा, पदाम कोसी पिता पदाम कोसा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02 री वाहिनी आसूचना शाखा एवं शेष नक्सलियों को समर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी सुकमा का विशेष प्रयास रहा।

03. इसी तारम्य में 01 नक्सली सदस्य मड़कामी बुधु उर्फ बुधु यादव पिता जुन्नू (दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुलेड़ राउतपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0) के द्वारा निरीक्षक सुरेशपाल सिंह, 02 री वाहिनी सीआरपीएफ एवं निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत, प्रभारी नक्सल सेल सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02 री वाहिनी आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा।

उपरोक्त सभी सदस्य प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे है।

उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे।

News36garh Reporter

Recent Posts

अवैध धान परिवहन करते हुए ग्रामीणों के द्वारा 60 बोरी धान गाड़ी सहित पकड़ा गया। ( सुबह तक धान भूसा बन गया)

लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध…

5 minutes ago

मुख्यमंत्री ने पीएम आवास के हितग्राहियों को दी चाबी विभागो के स्टालों का अवलोकन कर सामग्री का किया वितरण

सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने किसानों को…

13 minutes ago

जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन वर्ष 2024-25, 14 दिसम्बर को 15 से 29 आयुवर्ग के प्रतिभागियों हेतु जिला स्तर पर होगा आयोजन

कोरबा 12 दिसम्बर 2024 खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा द्वारा राज्य के युवाओं को…

29 minutes ago

विधायक राजेश अग्रवाल ने रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री मान. श्री श्याम बिहारी जयसवाल से की मुलाकात

लखनपुर संवाददाता - विकास अग्रवाल आज माननीय विधायक श्री राजेश अग्रवाल जी ने रायपुर में…

33 minutes ago

दिव्यांग प्रतिभा ने व्हीलचेयर में लिए सात फेरे, अश्विनी साहू ने थामा हाथ

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार के लिए हुआ लाभदायक कोरबा 12 दिसंबर 2024/ आज…

39 minutes ago