सक्ती संवाददाता – दीपक ठाकुर
जांजगीर-चांपा लोकसभा की सासंद श्रीमती कमलेश जांगड़े के प्रयास से रेलवे द्वारा सावन स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई। गोंदिया से भागलपुर तक जाने वाली सावन स्पेशल ट्रेन का बाराद्वार स्टेशन में भी ठहराव सासंद श्रीमती कमलेश जांगड़े के द्वारा करवाया गया जिससे उत्साहित नगरवासी, भाजपा बाराद्वार मंडल के द्वारा आज बाराद्वार स्टेशन में ट्रेन के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया स्टेशन के बाहर आतिशबाजी की गई वहीं ट्रेन के ड्राइवर तथा गार्ड को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया।
ट्रेन के पैसेंजरो को भी मिठाई एवं नाश्ता करवाया गया। उपस्थित लोगों ने बताया कि बाराद्वार तथा आस पास के गांवों से हजारों की संख्या में कांवरियों का जत्था हर साल बाबाधाम देवघर जाते हैं इसके लिए उन्हें सक्ती या चांपा से ट्रेन पकड़नी होती थी साथ ही प्रतिदिन केवल साऊथ बिहार एक्सप्रेस और एक साप्ताहिक ट्रेन होने की वजह से बहुत से भक्त यात्रा नहीं कर पाते थे लेकिन सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के प्रयास से रेलवे द्वारा इस वर्ष सावन स्पेशल की सौगात मिली है इस हेतु उन्हें पूरे क्षेत्रवासियों की ओर बधाई प्रेषित करते हैं और साथ ही हर वर्ष सावन प्रारंभ होते ही इस ट्रेन की शुरुआत कर दी जाय या इस ट्रेन को साप्ताहिक ट्रेन के रूप में परिचालन प्रारंभ करने की हम सभी को सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े से अपेक्षा है सांसद जांगड़े ने विना किसी विशेष मांग के इस पहल का हम सभी स्वागत करते हैं। ट्रेन के स्वागत कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद प्रतिनिधि के तौर पर बसंत जांगड़े उपस्थित होकर सावन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री एवं सासंद जिंदाबाद के नारे से पूरा बाराद्वार स्टेशन गुंज गया।इस अवसर पर बसंत जांगड़े ने कहा कि क्षेत्र की जनता जनार्दन ने हमें सेवा का मौका दिया है विना किसी मांग पत्र के भी जो भी जनसुविधा या विकास हेतु कार्य होंगे उसे प्राथमिकता के साथ करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।\
टिकट बुकिंग से झलकी इस ट्रेन की अहमियत
सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के द्वारा सावन स्पेशल ट्रेन की सौगात मिलने के साथ ही इस ट्रेन की जरूरत किस कदर थी इसका अंदाजा इस प्रमाणिक बात से लगाया जा सकता है कि जब सहायक स्टेशन मास्टर राकेश सिंह से आज इस ट्रेन की बुकिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बाराद्वार से सत्ताईस सीट का कोटा था और यहां से आर ए सी तीन तक बुकिंग हुई है मतलब कुल मिलाकर तीस सीटों की बुकिंग हुई है जो काफी अच्छा है।
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…