ओडगी संवाददाता – प्रदीप द्विवेदी
अपने निजी वाहन से लेकर किराए के वाहन में डलवाया जाता हैं डीजल घर आने जाने के लिए।।
ओडगी।।सरकार के द्वारा गरीब तख्ते के लोगों को उनके प्रत्येक योजना का लाभ मिले इस कारण से शासन प्रशासन के कई विभागों से संचलित अनेकों प्रकार के योजना बनाई गई हैं जिसमें गरीबों का भला हो सके और किसी भी प्रकार से उनको कठिनाई ना हो ,, जिसको सरकार से लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है ,,वही इन दिनों जनपद पंचायत के सीईओ सरकारी पैसा का दुरुपयोग कर अपने लग्जरियस लाइफ के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं इनका कारनामा ऐसा है कि रोजाना अपने घर से ब्लॉक मुख्यालय ओडगी में लगभग 200 किलोमिटर आना जाना कर अपने ऑफिस पहुंचते हैं और आना जाना करने के लिए सरकारी पैसा खर्च कर डीजल डलवाते हैं, चाहे वह निजी वाहन की बात करें या वहां मौजूद किराए पर रखा गया वाहन का, अपने लग्जरियस लाइफ स्टाइल को मेंटनेंस करने के लिए सरकार दिए जा रहे सरकारी तेल से आना जाना करते रहते हैं आज जहां विष्णु देव की सरकार को एक पारदर्शिता सरकार के रूप में बखान किया जा रहा है वही साय साय निर्णय लेने के लिए ही जाना जा रहा है, साथ ही जिले के तेज तर्रार कलेक्टर भी इनके कारनामे से अनजान है जिस कारण सी ई ओ साहब अपने लग्जरियस लाइफ को बिंदास अंदाज में जी रहे हैं, जिसको देखने वाला कोई नहीं है।।
० स्थानांतरण कर सचिवों का जीना मुश्किल कर दे रहे हैं –
सीओ साहब को कमाई का जरिया नहीं मिला तो वह लगभग 22 सचिवों का अदला बदली कर दिए वही हस्ताक्षर नामांतरण के लिए उनसे पैसे का मांग कर रहे हैं एक सचिव ने यह कहानी बताया और मीडिया से अपनी पहचान को छुपाने के लिए कहा और बोला ऐसा घूसखोर अधिकारी आज तक हमने नहीं देखा है किसी भी काम में कमीशन सीईओ साहब तक पहुंचना चाहिए वरना साहब का वीडियो कॉल आ जाता हैं और अभी हाल ही में अपने चहेतों सचिवों को 3 से चार पचायत का प्रभार दिया गया है ताकि साहब के पास मलाई आता रहे और वह लग्जरियस लाइफ स्टाइल मेंटनेस करते रहें।।
०दो जनरेटर खराब बजट नहीं साहब के पास –
सरकार बदलते ही हाल इस कदर हो गया है जनपद के खाते में इतना पैसा नहीं है कि खराब हुए जनरेटर को सुधार सके इसके लिए साहब ने साफ तौर पर माना भी कर दिए हैं कि बजट नहीं है अभी नहीं बनवाया जा सकता है अभी बरसात का समय चल रहा है और आए दिन बिजली लंबे समय तक बंद हो जाता हैं क्योंकि कही पेड़ गिर जाता हैं तो कही फाल्ट हो जाता हैं ऐसे में पूरे 74 ग्राम पंचायत के लोग जनपद में आते है और बिजली नहीं होने के स्तिथि में उनका कार्य बाधित हो जाता है और उनको उल्टे पांव वापस जाना पड़ता हैं इसमें भी जनपद सी ई ओ को कोई फर्क नहीं पड़ता हैं उनको अपने कमाई करने से फुर्सत नहीं है
० जनपद पंचायत का शौचालय भी नहीं रहता साफ –
आज जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनवाया गया जिससे सभी को शौच के लिए बाहर ना जाना पड़े, इस लिए सभी ऑफिस में शौचालय जैसे सुविधा उपलब्ध हो लेकिन इसके बाद भी सरकार के मनसा अनुरूप सफाई व्यवस्था नहीं हो रहा है यह आलम है जनपद पंचायत का।
० सी ई ओ साहब को अपने कर्मचारियों की तनिक भी परवाह नहीं –
जनपद पंचायत में पानी के कारण सीपेज का भी समस्या बना हुआ हैं और ऊपर छत में तो कुछ रूम में आलम यह है कि पता नही कब ढह जाएं इसकी कोई गारंटी नहीं छत की पपड़ी गिरने लगी है जिसको लेकर सी ई ओ साहब को अपने कर्मचारियों का तनिक भी परवाह नहीं है वह कर्मचारी जान जोखिम में डाल कर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं साहब को सिर्फ मलाई खाने से मतलब है बाकी किसी को कुछ भी हो जाए इनको फर्क नहीं पड़ता हैं इन सभी के अलावा गेट के उपर लगा छज्जा भी गिर चुका था जिसमे एयर कंडीशन का कंप्रेशर भी धड़ाक से नीचे गिर गया था ओ तो सूक्र हैं किसी को चोट या अन्य जान माला का खतरा नही हुआ, लेकिन इससे जनपद का स्तिथि साफ साफ पता चल रहा है, इस विषय में जनपद सीईओ का कहना था कि इस विषय पर बैठ कर बात करेंगे।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…