विमल सोनी/बिलासपुर –
रतनपुर नगर के साथ ग्रामीण अंचल खैरा, चपोरा, लालपुर , घांसी पुर व अन्य जगहों में बढ़ती अवैध शराब और गाजा की समस्या इस समय प्रमुख रूप सै बहुत बड़ी समस्या हैं जिसमे हर वर्ग के लोग इसकी गिरफ्त मे आ रहे हैं रतनपुर के साथ साथ गांव के युवा स्थानीय लडके नशे के आदि हो रहे हैं जिसके कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाये, अपराध ये सब लगातार बढ़ने लगी स्थानीय पुलिस प्रशासन मौन एंव आबकारी उच्च अधिकारियो को इसकी जानकारी होते हुए भी कोई बड़ा एक्शन कार्यवाही न करना कई सवालों को उजागर करता हैं।
ये प्रशासन चुप क्यों हैं शांत कैसे हैं
नगर में अवैध शराब और गाजा की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन इस मुद्दे पर मौन है। शराबियों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग दिन हो या रात अपने घरों से निकलने में डरने लगे हैं।
प्रशासन की लापरवाही के कारण अवैध शराब एवं गाजा की दुकानें जगह जगह खुलेआम चल रही हैं और शराब की बिक्री पर कोई रोक नहीं है। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे की इन अवैध नशा बिक्री मे इनकी हिम्मत ओर हौसले बढ़ते जा रही हैं।
नगर ओर गांव के लोगों मे प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब और गाजा की समस्या पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और शराबियों और और नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। रतनपुर ओर ग्रामीण अंचल के लोगो को आस रहती की इन अवैध नशा ओर नंशाखोरो के ऊपर उचित कार्यवाही प्रशासनिक स्तर पर हो लेकिन पोलिश ओर प्रशासन की चूक सामने खड़ी हो जाती हैं क्यों अभी तक ये मौन है चुप हैं रतनपुर के अधिकांश मोहल्लों पर खुले आम देशी शराब (महुआ) एवं विदेशी शराबों को परसा जा रहा है ऐसी बात नहीं है कि प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है लोगों का तो यहां तक कहना है कि प्रशासन को यहां से हफ्ता मिलता है जिसको जो शिकायत करना है कर लो शराब बेचने वाले एवं गांजा बेचने वाले का हौसला इतना बुलंद है कि वह खुलेआम घूम घूम कर शराब एवं गांजा बेचते हैं एवं घर पहुंच सेवा भी की जा रही है रतनपुर के इन मोहल्लों पर रोजाना सैकड़ो लीटर अवैध महुआ शराब एवं गाजा की बिक्री की धड़ल्ले से जाती है जिसमें मेडरापारा जूनाशहर बोधीबंद भोदलापारा कोरबा भावर मछली मार्केट पहाड़ीपारा मुरलीबंद गांधीनगर महामाया पारा धनुहारपारा साधीपारा मिचौली पारा ओछीनापारा नवापारा दफाईपारा खुटाघाट मैं खुलेआम शराब की अवैध बिक्री की जा रही है फिर भी प्रशासन का मौन रहना एवं इन पर कोई भी प्रकार का कार्यवाही न करना प्रशासन आखिर मौन क्यों है ऐसे कई सवाल रतनपुर ओर ग्रामीण अंचलो मे पूछे जा रहे..
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…