आरंग/सोमन साहू:-
धर्मनगरी आरंग के श्री रामभक्तो द्वारा आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर मे पुनः सैकडो की संख्या मे नगर व आसपास गांव के लोगो ने स्व इच्छा से रक्तदान शिविर मे भाग लिया आयोजन के के सुत्रधार रहे रक्तदाता समूह आरंग एवं टीम एसआरबी के सदस्य बंटी साहू व पुष्कर साहू ने बताया की प्रभु श्री राम जी कृपा से हम प्रतिवर्ष सभी श्री राम जी के भक्त रक्तदान शिविर का आयोजन करते है तथा वर्ष भर आरंग तथा आसपास के गांवो के मरीजो को रक्त उपलब्ध कराकर सहयोग करते है साथ ही साथ इमरजेन्सी रक्तदान भी करते है।
इसी उद्देश्य व सहयोग भावना के तारतम्य रक्तदान शिविर सम्पन्न हूवा व रक्तदान किये प्रत्येक रक्तवीर भाइयो को नि शुल्क अल्पाहार फुड ड्रींक के साथ सर्टीफिकेट व श्री रामभक्तो की टीम की ओर से अयोध्या में विराजमान रामलला की प्रतिमा भेंट कराया गया रक्तदान के पश्चात शिवनाथ ब्लड बैंक के स्टाफ के द्वारा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु पुरे टीम को बधाई दी कार्यक्रम के व्यवस्था मे लगे श्री रामभक्त युवा यमन बांधे, चमन सिन्हा, नेम साहू, पंकज साहू, यशपाल लोधी, पंकज सिदार, मोनू साहू, मनीष यादव, सूरज साहू, तरुण साहू, महेंद्र लोधी व प्रशांत यादव ने सभी रक्तदान कीये रक्तवीर भाइयो बहनों का ससम्मान धन्यवाद ज्ञापित करते हूवे सभी का सहृदय आभार प्रकट किया।
भालू के साथ क्रूरता कर उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया गया है. इस क्रूरता का…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 30 से…
बैसाखी मुख्य रूप से उत्तर भारत के कई राज्यों में मनाई जाती है, लेकिन इसका…
(रतनपुर संवाददाता – विमल सोनी) खैरा... राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला खिलाड़ियों को खेल…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी अमर, धरमलाल, पूजा विधानी सहित 10000 से ज्यादा लोग हुए…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल प्रतिबंधित लाल ईंट के काले कारोबार जोरो पर जांजगीर-चांपा। जिले…