संवाददाता – विमल सोनी
बिलासपुर–नशे के खिलाफ सकरी पुलिस थाना टीम और सिविल लाइन थाना की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।पुलिस ने इस मामले में इन आरोपियों के पास से नशे का सामान और नगद रकम बरामद कर जप्त कर लिया है।सकरी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 8 अगस्त 24 को सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अटल आवास सकरी निवासी पिंटू उर्फ विशेष टंडन अपने घर में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु अटल आवास सकरी स्थित पिंटू उर्फ विशेष टंडन के मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए, आरोपी पिंटू उर्फ विशेष टंडन अपने साथी बादशाह उर्फ इरफान खान निवासी नारियल कोठी के साथ मिलकर नशीली प्रतिबंध टैबलेट बिक्री करते मिला।पुलिस ने इनके कब्जे से 800 नाग टेबलेट जिन्हें उनके द्वारा ₹100 प्रति टैबलेट के हिसाब से ₹80000 में बेचे जाने की बात स्वीकार की। दोनों आरोपियों के पास से 800 नग नाइट्रोसन 10 टेबलेट एवं बिक्री रकम कल 1890 रुपए जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 21 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पिंटू उर्फ विशेष टंडन पिता लक्ष्मी नारायण टंडन उम्र 22 वर्ष निवासी अटल आवास सकरी तथा बादशाह उर्फ इरफान खान पिता अयूब खान उम्र 21 वर्ष निवासी नारियल कोठी अटल आवास थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर ये दोनो आरोपियों को न्यायालय आदेश से जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्रवाई में सीएसपी सिविल लाइन के सिविल टीम देवेंद्र दूबे , राजेश नारंग, आशीष एवं राकेश की सक्रिय भागीदारी रही।
उक्त संयुक्त कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ने पूरे टीम की सराहना की है।
पुलिस की अपील
जनता से अपील ऐसे किसी भी नशीली दवाई के सप्लायर की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सतर्क रहें और अपने युवा बच्चों को नशे के दलदल में जाने से रोकने में हमारी मदद करें।
संवाददाता - मुकेश गर्ग - किराना दुकान के गोदाम से कि गई जब्ती -राजस्व अधिकारी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…