लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लॉटरी घुमका पारा में खेत में रोपा धान लगा हुआ था पाइप बिछाने से मना करने पर चार लोगों ने ग्रामीण के घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया वहीं लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है। प्राची रामगोपाल यादव पिता देव नाथ यादव उम्र 32 वर्ष ग्राम लटोरी घूमका पारा ने लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया की वह अपने खेत में रोपा धान लगाया हुआ है। 8 अगस्त को 4 बजे गांव के ही चंद्रिका यादव उसके रोपण हाल लगे खेत के ऊपर से पाइप दिख रहा था जिसके बाद प्राप्ति के बड़े भाई रामकृपाल यादव के द्वारा उसे मना किया गया इस बात से नाराज होकर चंद्रिका यादव अपने साथी हरी प्रसाद यादव, सोनू यादव और मनोज यादव के साथ उसके घर के पास रात 8 बजे पहुंचे और गली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और दरवाजा पीटने लगे। प्रार्थी की पत्नी दरवाजा खोली तो सोनू और मनोज यादव के द्वारा राम गोपाल के साथ हाथ मुक्कवदानंद से मारपीट किया गया। जिससे रामगोपाल यादव घायल हो गया उसके भाई राम लाल यादव,रामकृपाल यादव और शंकर यादव आकर बीच बचाव किए। रामगोपाल को छोड़कर सोनू और मनोज यादव राम गोपाल यादव को छोड़कर उसके भाई रामलाल यादव को मारने लगे। इसके बाद राम गोपाल यादव लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट डर गया लखनपुर पुलिस अपराध दर्द करते हुए मामले की जांच जुटी है।
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल
आज का पंचांग तिथि त्रयोदशी 19:40 तक नक्षत्र भरणी 07:49 तक प्रथम करण कौवाला 09:03…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी पूरी तरह से धान खरीदी अभी प्रभावित होने लगी धान…
आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध…
लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर थाने के सामने स्थित साक्षरता मिनी स्टेडियम में 12…
सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने किसानों को…