दंतेवाडा संवाददाता – रिकेश्वर राणा
घर में घुसकर दी थी धमकी और घर में की थी तोड़फोड़ उग्र हुआ आदिवासी समाज।
दंतेवाड़ा :- बीते सोमवार को दंतेवाड़ा ज़िले के गीदम ब्लाक में सर्व आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि के साथ हुई मारपीठ के संबंध में आदिवासी समाज ने आज कई घंटो तक नेशनल हाईवे को जाम कर रखा था। कृष्णा शेट्टी नाम के ज़िला बदर आरोपी और उनके अन्य सहयोगियों ने कल की थी मारपीठ और जातिगत गालियां । साथ ही घर में भी तोड़फोड़ कर दिया था। जिसके बाद बीते सोमवार शाम को भी आदिवासी समाज के तरफ़ से गीदम नगर पालिका को घेरा गया था और नेशनल हाईवे को जाम किया गया था। एसडीओपी की आश्वासन के बाद सभी समाज के लोग वापस चले गए थे। और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आज फिर आदिवासी समाज के लोग आक्रोश में आकर सड़क पर उतर गए थे।
आदिवासी समाज का आरोप है घर में घुसकर आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि और उसके परिवार के साथ जातिगत गाली गलौच ज़िला बदर आरोपी के द्वारा किया गया। नेशनल हाईवे जाम होने से कई घंटो तक बसों और ट्रकों को लंबी कतार लगी हुई थी। पुलिस ने मामले में शामिल चार आरोपियों को किया गिरफतार तब जाकर सड़क से हटे आदिवासी समाज के लोग। तो वही अन्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिनकी पुलिस ने जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदिवासी समाज को आश्वासन दिया है।
ओलंपिक 2028 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होगा और अब इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी…
रिपोर्ट-खिलेश साहू धमतरी जिला पंचायत के संचार एवं संकर्म सभापति श्रीमति पूजा राजू सिन्हा को…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल आज लखनपुर में युवा वॉलीबॉल खिलाड़ियों द्वारा खेल मैदान समतलीकरण खेल…
लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुराग सिंह देव को गृह निर्माण मंडल आयोग…
हर वर्ष 10 अप्रैल को इंटरनेशनल होम्योपैथी डे (International Homoeopathy Day) मनाया जाता है। यह…
अक्सर जब हमारे चेहरे पर कील मुहांसे होते है तो हम उसे ठीक करने के…