चर्चा में

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज ने मनाया सावन उत्सव, ब्राह्मण समाज को एकजुट करने विदुषी महिलाओं ने प्रकट किये विचार

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज की महिला विंग द्वारा होटल ब्लू डायमंड में शानदार सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में शहर से ब्राह्मण समाज की बहुत ही शालीन सुशिक्षित और संस्कारवान महिलाओं ने शिरकत की l विशेष रूप से महिलओं के मनोरंजन और संगठन के लिए आयोजित यह कार्यक्रम समाज की महिलाओं में छुपी प्रतिभा को सभी के सामने आने के लिए एक मंच प्रदान करने का अवसर बना l कार्यक्रम का प्रारंभ शिव पुजन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया l

प्रांतीय महासचिव रश्मि शर्मा ने बताया – हर एक के अंदर अपनी विशेषताएं छिपी होती है बस उन्हें निकालने की और एक मौका देने की आवश्यकता होती है…… यह मंच हर्ष उल्लास के साथ स्वयं को प्रस्तुत कर जीवन में नव स्फूर्ति का संचार कर… अपने कार्य व जिम्मेदारियां को खुशी-खुशी कर पाने के लिए आवश्यक होता है ….. ऐसे कार्यक्रमों में हर एक नारी को अपनी प्रतिभा अपने टैलेंट को दिखाने का एक मौका मिलता है….. जिसमें युवा बुजुर्ग और बच्चे सभी शामिल हुए l हर एक की प्रस्तुति मंत्र मुग्ध कर देने वाली थी l साथ ही मनोरंजन के लिए हौसी गेम और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ रात्रि भोज का भी सभी ने लुफ्त उठाया l

बांग्लादेश के हालातों से सीख लेकर, ब्राह्मण समाज को एकजुट होने की अपील – 

सावन उत्सव में मनोरंजन के साथ समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों पर भी सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे l प्रांतीय महासचिव रश्मि शर्मा ने कहा हमने अपने संस्कारों और रीती रिवाजों में भी समाज के हर जाति वर्ग को सम्मान के साथ अपने साथ लेकर चलने का संस्कार रखा है, फिर ब्राह्मण समाज ही टुकड़ों में क्यों बंटा रहे l अब समय आ गया है की बांग्लादेश के हालातों से सबक लेकर ना सिर्फ ब्राह्मण बल्कि हर भारतवासी को संगठित रहना होगा l पदाधिकारी उषा शर्मा ने भी यही विचार रखते हुए कहा की – किसी भी प्रान्त के ब्राह्मण हो, हम एकजुट होकर एक मज़बूत संगठन बनकर एक ब्राह्मण समाज की ध्वजा के तले सबसे बड़ी शक्ति होंगे l

कार्यक्रम में तीन पीढ़ियों ने अपना साथ निभाया –  कार्यक्रम की विशेषता यह रही की इसमें किसी एक आयु वर्ग की महिलाओं को नहीं बल्कि तीन पीढ़ियों को एक साथ, एक उत्साह में एकजुट होकर कार्यक्रम की बागडोर सँभालते और उत्सव का आनंद लेते देखा गया l नन्हे शाश्वत मिश्रा जिसकी उम्र सिर्फ 3 वर्ष है, ने अपनी प्यारी बोली में गायत्री मन्त्र का उच्चारण करके सब का मन मोह लिया और अपने सनातन परंपरा की एक सुंदर तस्वीर सबके समक्ष प्रस्तुत की l
कार्यक्रम में युवा बहन, बेटियों और बहुओं की प्रस्तुति बहुत ही खूबसूरत मनमोहन और आकर्षक रही l

कीर्ति पांडे बनी सावन सुंदरी –

कार्यक्रम में सावन क्वीन के चुनाव के लिए तीन जज आमंत्रित किए गए जिनमें मंजू सिंग(पूर्व elderman नगर निगम Korba), श्रीमती श्वेता सिंग(कोरबा जेलर श्री सिंग जी की धर्मपत्नी) व कीर्ति जायसवाल (cley artist) बार कौंसिल अध्यक्ष संजय जयसवाल की धर्मपत्नी उपस्थित रही l इन्होंने भारतीय संस्कृति परंपरा के आधार पर सावन सुंदरी का चुनाव किया l जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती कीर्ति पांडे, द्वितीय स्थान हेमा शर्मा और तृतीय स्थान श्रीमती शिवानी मिश्रा ने प्राप्त किया l सृष्टि शर्मा, शीतल शर्मा और प्रियंका तिवारी क्रमशः रनर अप रही l

प्रांतीय महासचिव रश्मि शर्मा ने सभी पदाधिकारियों और समाज से जुड़े हर सदस्य को जागरूकता और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सफलता का श्रेय दिया l साथ ही संगठन की शक्ति को पहचान उसके साथ जुड़कर रहने का हर एक को आवाहन किया

 

News36garh Reporter

Recent Posts

13 दिसंबर 2024, शुक्रवार – कर्क राशी के जातक ना पड़े किसी विवाद में, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि त्रयोदशी 19:40 तक नक्षत्र भरणी 07:49 तक प्रथम करण कौवाला 09:03…

4 hours ago

धान खरीदी बंदकर 12 से हड़ताल पर चले जाएंगे कंप्यूटर ऑपरेटर

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी पूरी तरह से धान खरीदी अभी प्रभावित होने लगी धान…

4 hours ago

आरंग क्रिकेट क्लब के पोषण ध्रुव का चयन ASL के लिए हुआ

आरंग संवाददाता - सोमन कुमार साहू आरंग क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पोषण ध्रुव का चयन…

4 hours ago

अवैध धान परिवहन करते हुए ग्रामीणों के द्वारा 60 बोरी धान गाड़ी सहित पकड़ा गया। ( सुबह तक धान भूसा बन गया)

लखनपुर संवाददाता – विकास अग्रवाल लखनपुर-थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध…

4 hours ago

मुख्यमंत्री ने पीएम आवास के हितग्राहियों को दी चाबी विभागो के स्टालों का अवलोकन कर सामग्री का किया वितरण

सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वाद मुख्यमंत्री ने किसानों को…

4 hours ago