संवाददाता अशोक मनहर
लॉकेशन बिलाईगढ़
हम बात कर रहे हैं वन परिक्षेत्र बिलाईगढ़ की जहां कक्ष क्रमांक 409 RF गुप्ता खदान की धरा मे मृत पड़ा एक नग नील गाय को विधिवत्त कार्यवाही ना करते हुए और ना ही पोस्टमार्टम कराए बिना अपने कलाम बचाने के चक्कर मे वनरक्षक गोपाल देवांगन डिप्टी रेंजर मोतीराम सिदार ने सुरक्षा श्रमिकों के द्वारा जलवा दिया गया नीलगाय को जलते देख ग्रामीणों ने लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की आवेदक की शिकायत व गवाहों एवं वनरक्षक गोपाल देवांगन के मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से मृत नीलगाय का फोटो वायरल को देखते हुए खबर प्रकाशन किया गया लेकिन वन मंडला अधिकारी सारंगढ बिलाईगढ़ द्वारा आज पर्यंत तक को कार्यवाही नहीं कि और ना ही वन विभाग के आला उच्च अधिकारी मीडिया को जानकारी देना उचित नहीं समझ रहा है
मीडिया ने कलेक्टर धर्मेंद्र साहू से मामला का जानकारी लेना चाह जहां कलेक्टर साहब ने DFO से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा लेकिन DFO साहीबा कलेक्टर साहब का भी फोन उठाना उचित नहीं समझा वही कलेक्टर साहब का कहना है कि DFO को पत्राचार कर एक सप्ताह के अंदर जानकारी मंगाई जा रही है उसके बाद दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
वही जिला महामंत्री अजय गोपाल यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वन अमला मौन क्यों है इतना बड़ा मामला हो गया वनरक्षक कहा था वन रक्षक अपने मुख्यालय में क्यों नहीं रहते आखिर किसका संरक्षण में ऐसा कारनामा चल रहा है पहले तो प्रभारी रेंजर को सस्पेंड कर देना चाहिए।ऐसे लापरवाह अधिकारी कर्मचारी को बक्सा नहीं जाएगा उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी एक सप्ताह के अंदर दोषियों पर कार्य वाही नहीं करेंगे तो माननीय वन मंत्री जी एवं माननीय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की जाएगी
अब देखना यहां होगा कि दोबारा खबर प्रशासन के बाद वन अमला होश में आते हैं और कार्यवाही करते हैं या नहीं
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…