राजेंद्र जायसवाल/जांजगीर चांपा –
दरअसल जांजगीर चांपा जिले के ग्रामीण अंचलों में हर घर नल योजना की पोल खुल रही है. घर घर जल पहुंचाना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. अफसरों की लापरवाही और अनदेखी की वजह से इस योजना पर पलीता लग रहा है. ग्राम पंचायत साजापाली के आश्रित ग्राम सोनाईडीह में करोड़ रुपयों की लागत से गांवों में यह योजना स्वीकृत है. कागजों पर इसे शत- प्रतिशत लागू बता दिया है,लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है. अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत साजापाली के आश्रित ग्राम सोनाईडीह में 40 से 50 घर हैं, जहां पर नल जल योजना की वास्तविकता सामने दिखाई दी. ग्राम सोनाईड़ीह में प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट घर -घर नल -जल योजना पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है.
करोड़ों रुपए की लागत से शुरू की गई नल -जल योजना देख- रेख के अभाव में लापरवाही की भेंट चढ़ गई है. इसके कारण ग्रामीणों को बूंद -बूंद पानी के लिए जूझना पड़ रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां घर- घर नल -जल योजना का काम पूरा हो चुका है. और हर घर तक पानी के लिए पाइप बिछ चुकी है.तो कहीं नल लगाए उसमे पानी नहीं आ रहा है. नालों में टोटी नहीं लगाए हैऔर ना ही जल मिल रहा है. ग्राम सोनाईडीह में योजना के संसाधन बिखरे पड़े और क्षतिग्रस्त हो रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2 वर्ष से अधिक समय हो चुका है लेकिन नल जल योजना का लाभ नही मिल रहा.कई बार शिकायते की लेकिन शासन प्रशासन ने कोई सुनवाई नही की. खबर चलने के बाद देखने वाली बात यह होगी कि जिले के जिम्मेदार अधिकारि कुंभकरण के नींद से जागते हैं या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…