चर्चा में

लोधी समाज के लोगो में हमेशा से ही रहा राष्ट्रप्रेम और धर्मप्रेम : गुरु खुशवंत साहेब

आरंग संवाददाता – सोमन साहू

 

आरंग में लोधी समाज द्वारा आयोजित अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती समारोह में शामिल हुए विधायक

श्री हरदेव लोधी समाज आरंग द्वारा आयोजित 1857 की क्रांति की प्रमुख प्रणेता अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती समारोह में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी आने वाले थे लेकिन स्वास्थगत कारणों से वे शामिल नही हो सके। अपने उद्बोधन में विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि लोधी समाज के लोगो में हमेशा से ही राष्ट्रप्रेम और धर्मप्रेम रहा है।वीरांगना अवंती बाई लोधी ने देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान दिया। देश में जब भी वीरांगनाओ का जिक्र होता है तो वीरांगना अवंती बाई लोधी का हमेशा नाम आता है। लोधी समाज हमेशा धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए तत्पर रहते है।

आपको बता दे कि अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी के जन्मदिवस के अवसर पर श्री हरदेव लोधी समाज परिक्षेत्र आरंग के तत्वाधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें जिला- रायपुर महासमुन्द, व बलौदा बाजारभाटापारा क्षेत्र के हजारों लोधी समाज के स्वजन उपस्थित हुए। वीरांगना अवंती बाई लोधी के जन्मोत्सव का शुभारंभ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन से किया गया जिसमें लोधी स्वजनों के अतिरिक्त पी.एम श्री बीरांगना अवंति बाई लोधी प्राथमिक शाला के विद्यार्थी एवं पालक गण महिलापुरुषों की उपस्थिति रही। तत्पश्चात सामाजिक सम्मेलन का प्रारंभ किया गया जिसमें सामाजिक विषयों पर वक्ताओं द्वारा अपने अमूल्यविचार प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात नन्हें मुले बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई एवं उन्हें सम्मानपूर्वक पारितोषिक प्रदान किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं विजेताप्रतिभागियों को सम्मान पूर्वक पारितोषिक वितरण किया गया। इसके पश्चात सामाजिक सहभोज में कार्यक्रम में उपस्थित महिला पुरुषों एवं बच्चों को दोपहर का भोजन कराया गया।द्वित्तीय सत्र में माननीय विधायक गुरुश्री खुशवंत साहेब जी के मुख्य आतिथ्य में मनियाराबाई लोधी चौक पर दानदात्री श्री मतिमनियारा बाई के प्रतिमा का अनावरण व पूजन तथा वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा वीरांगना अवन्ती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन कर मुख्य मेन्च पर उपस्थित हुए लोधी समाज भवन में भवन निर्माण हेठ भूमिपूजन एवं श्रीमति सीमा नरेन्द्र लोधी पार्षद वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद निधि से निर्मित भवन का लोकार्पण किया गया।

मुख्य मंच पर माननीय मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं गणमान्य महिला पुरुष जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। श्री हरदेव लोधी समाज परिक्षेत्र आरंग द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र व छात्राओं के वर्ष 2023-24 सत्र में परीक्षा में उपलब्धि एवं खेलकूद के क्षेत्र में विशिष्ट प्रतिभा प्रदर्शन हेतु स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। श्री हरदेव लोधी समाज परिक्षेत्र आरंग के अध्यक्ष श्री गणपत राम लोधी द्वारा सामाजिक त्प्रतिवेदन का पठन किया गया एवं लोधी समाज की आवश्यकता अनुरुप सामाजिक भवन हेतु भूमि आरक्षित करने एवं जर्जर लोधी भवन के पुनः निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने का निवेदन किया गया तथा विधान सभा एवं लोक सभा निर्वाचन मैं लोधी समाज की सहभागिता के अनुरुप उचित. प्रतिनिधित्व हेतु अनुरोध किया गया जिस पर माननीय विधायक महोदय द्वारा पूरी सहृदयता से इन मांगों की पूर्ति हेतु समाज को आश्वस्त किया गया एवं वीरांगना अवंती बाई लोधी जन्मोत्सव कार्यक्रमों में उपस्थित सामाजिक जनों की हजारों की संख्या में उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की गई आभार प्रदर्शन पश्चात मंचीय कार्यक्रमों के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें देशभक्ति के नारों के साथ आरंग भ्रमण किया गया एवं कलश यात्रा का समापन लाधी समाज भवन में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला पुरुषों को रात्रि भोज कराने के पश्चात कार्यक्रम सपन्न हुआ।

News36garh Reporter

Recent Posts

12 सितम्बर 2024, गुरुवार – सिंह राशी जातकों को मिलेंगे इनकम के नए सोर्स, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि नवमी 23:27 तक नक्षत्र मूल 21:40 तक प्रथम करण बालवा 11:41…

1 hour ago

गौवंशीय व भैंसवंशीय पशुओं का किया जा रहा टीकाकरण

जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल जिले में अब तक लगभग 1.60 लाख पशुओ को लगाया…

2 hours ago

बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह 18 सितम्बर को होगा आयोजन

जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह के गरिमामय आयोजन की तैयारी…

3 hours ago

ईश्वर को मनरेगा की मदद से मिली उन्नति की राह, मनरेगा से हुआ पशु आश्रय स्थल निर्माण कार्य

जांजगीर-चांपा संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल जांजगीर-चांपा 10 सितम्बर 2024/ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ईश्वर…

3 hours ago

जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 से 23 सितम्बर तक मनाया जाएगा वजन त्यौहार

संवाददाता/ विकास कुमार यादव बलरामपुर/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में शुन्य से 06 वर्ष…

6 hours ago

14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

-स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर होगी विभिन्न गतिविधियां आयोजित संवाददाता/ विकास कुमार यादव बलरामपुर…

6 hours ago