बिलासपुर संवाददाता – विमल सोनी
प्रो कबड्डी टीम हरियाणा स्टीलर्स ने बिलासपुर के संस्कार को नौ लाख में शामिल किया अपनी टीम में
कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर वीर शिवा जी कबड्डी दल के खिलाड़ी संस्कार मिश्रा को प्रो कबड्डी लीग 11वे सीजन के लिए टीम हरियाणा स्टीलर्स ने 9 लाख की बोली लगाकर खरीदा है.
इस संबंध मे जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा ने बताया कि प्रो कबड्डी लीग 9 वे सीजन की खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई मे किया गया जिसमे 16 अगस्त को न्यू यंग प्लेयर आलराउंडर कैटीगिरी के खिलाड़ी संस्कार मिश्रा को 9 लाख मे प्रो कबड्डी टीम हरियाणा स्टीलर्स ने अपने साथ जोड़ा है.
संस्कार मूलतः पेंड्रा के रहने वाले है. पिता नवीन मिश्रा पुलिस विभाग मे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर है और माता सरिता मिश्रा गृहणी है. ऊंचे लम्बे कद काठी (6 फिट 4 इंच) के संस्कार बचपन से उनके कबड्डी के प्रति लगाव को देखकर पिता नवीन मिश्रा ने उन्हें कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर मे प्रशिक्षक हेमंत यादव की देखरेख मे प्रशिक्षण के लिए भर्ती कराया.
अपने पिता के सपनो पर खरा उतरते हुये प्रो कबड्डी टीम हरियाणा स्टीलर्स की टीम मे शामिल हुए है. संस्कार प्रो कबड्डी टीम मे शामिल होने वाले प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर के तीसरे खिलाड़ी है. इस्सस पहले साल 2014 मे हितेश पटेल को 3 लाख मे बंगाल वारियस की टीम ने खरीदा था. साल. 2022 मे दुर्गेश नेताम को यू पी योद्धा की टीम ने 8 लाख 78 हजार मे खरीदा था.
इस साल प्रो कबड्डी ऑक्शन मे छत्तीसगढ़ के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया था. आलराउंडर खिलाडी के रूप मे बिलासपुर से संस्कार मिश्रा, कोरबा से सुरेंद्र कंवर रेडर के रूप मे, बिलासपुर से अजय मरावी और डिफेंडर के रूप मे मनीष यादव बोली लगने वाली खिलाड़ियों की सूची मे शामिल थे.
संस्कार मिश्रा को हरियाणा स्टीलर्स टीम ने उनके द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 मे रमन यूनिवर्सिटी को ब्रांज मैडल दिलाया था. 2023 युवा कबड्डी सीरीज मे सबसे अधिक अंक अर्जित करने के मामले मे दूसरे स्थान पर रहे थे और छत्तीसगढ़ की चंबल चैलेंजर्स टीम को सेमीफइनल तक पहुंचाया था.
संस्कार की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चेयरमैन हेमंत यादव, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष अशोक चौधरी, उपाध्यक्ष धीरज वाजपेयी, दिनेश चंद्रवंशी, महासचिव बसंत शर्मा, कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, संयुक्त सचिव जितेंद्र सराफ, पीलू राम पारकर, रेफरी बोर्ड चैयरमेन ओमप्रकाश जायसवाल, चयन समिति के गौरचंद मिश्रा, जिला संघ बिलासपुर उपाध्यक्ष सौरभ राय, सचिव प्रदीप यादव, एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल, सदस्य रूप सिंह नेटी, महेन्द्र पटेल, रजनीश कैवर्त व राकेश देवांगन आदि ने बधाई दिए.
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…