गौरेला:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज गुरुकुल खेल मैदान गौरेला में आयोजित मुख्य समारोह में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक ने आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की ओर से छत्तीसगढ़ में हुए चहुमुखी विकास का संदेश आम जनता तक पहुंचाया। समारोह के मुख्य अतिथि धरम लाल कौशिक ने कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता एवं परेड कमांडर भुपेंद्र कुर्रे के साथ सुसज्जित निरीक्षण वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्य अतिथि श्री कौशिक ने समारोह में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए शिव नारायण सिंह बघेल के परिवारजनों को सम्मानित किया।
समारोह में शौर्य, उत्साह और उमंग के प्रतीक के रूप में केसरिया, सफेद एवं हरे रंग के गुब्बारों का गुच्छा खुले आसमान में छोड़े गए। राष्ट्रगान की धुन पर जिला पुलिस बल द्वारा तीन राउंड में हर्ष फायर किया गया। समारोह में परेड की टुकड़ियों द्वारा सधे हुए और कदम-ताल मिलाते हुए शानदार मार्च पास्ट किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्य अतिथि ने सभी प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया और उनके साथ फोटो सेशन कराया। परेड में जिला पुलिस बल, वन विभाग बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर, रेडक्रॉस, स्काउट, स्काउट रोवर, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट रेंजर, गाईड्स और स्काउट की तुकड़ियों ने भाग लिया।
गरिमामय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति और देश भक्ति पर शानदार प्रस्तुती दी। सास्कृतिक कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल पेंड्रा को प्रथम स्थान, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गौरेला को द्वितीय स्थान और मिश्री देवी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला एवं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल गौरेला को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में परेड की सभी टुकड़ियों और बैंड कमांडर को शील्ड प्रदान किया गया। इसके साथ ही बेहतर पुलिसिंग सेवा और जिला प्रशासन के अधीन विभिन्न विभागों में उत्कष्ट सेवाओं के लिए 82 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, जनपद अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा, कन्हैया राठौर, नीरज जैन, राकेश चतुर्वेदी, बृजलाल सिंह राठौर, कल्लू राजपुत, महेंद्र सोनी, द्वारिका सोनी, तापस शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधी सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।
(जीपीएम संवाददाता – तापस शर्मा)
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…