ओडगी संवाददाता – लव दुबे
क्या देश के मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान को महाप्रबंधक भटगांव देखा रहें है ठेंगा
सुरजपुर/भटगांव:– एक तरफ देश की मोदी सरकार हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान चला रही है जिसके तहत घर-घर, हर सरकारी संस्था, हर प्रशिक्षण केंद्रों जैसे अन्य स्थानों पर देश का तिरंगा झंडा फहराया जाना आवश्यक है लेकिन सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र साउथ ईस्टन कोल फील्ड लिमिटेड भटगांव क्षेत्र महाप्रबंधक मानो देश के मोदी सरकार के अभियान को ही ठेंगा दिखाने में लगे हो जो कोल फील्ड लिमिटेड में कार्य करने वाले तमाम मजदूरों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने वाले क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र भटगांव में देश का तिरंगा झंडा ही नहीं घराती लेकिन एसईसीएल के महाप्रबंधक के मनमानी के समक्ष कोई भी मजदूर, कर्मचारी, अधिकारी यहां तक प्रशिक्षण देने वाले कर्मचारी भी कुछ बोलने और आवाज उठाने से डरते रहते है की कही आवाज उठाए तो उनका कही और ट्रांसफर ना करवा दे या फिर और कार्यवाही न हो जाए।
कर्मचारियों के प्रथम प्रशिक्षण केंद्र में क्यों नहीं फहराया जाता तिरंगा
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के प्रथम प्रशिक्षण केंद्र में जहा एसईसीएल भटगांव के दर्जनों कर्मचारी रोजाना प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने कार्य क्षेत्र में ज्वाइन करते है फिर वो ड्राइवर हो, किसी भी स्तर के मजदूर हो या अन्य स्तर के कर्मचारी हो कार्य क्षेत्र ज्वाइन करने से पहले इसी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे की दिशा में अग्रसर होते है।
एसईसीएल महाप्रबंधक भटगांव का हर कार्य स्तर पर चलता है मनमानी
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक के मनमानी से मानो पूरा एसईसीएल भटगांव क्षेत्र ग्रहित है फिर प्रशिक्षण केंद्र भटगांव कैसे अछूता रह जाता जहा महाप्रबंधक की मनमानी न चले फिर तमाम जांच एजेंसियां तो इनके मुट्ठी में ही है तभी तो किसी भी जांच एजेंसियो की नजर एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में हो रहें नियम विरुद्ध कार्यों पर नहीं पड़ती जहा ठेका मजदूरों के वेतन में घोटाला, कोयला ट्रांसपोर्टिग के कार्य में अनिमियत्ता, नियम विरुद्ध खदानों से कोयला उत्पादन करना, डेजिग्नेशन के विरुद्ध मजदूरों से कार्य सहित अन्य क्षेत्र में नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए काम लेना वर्तमान महाप्रबंधक भटगांव का आम बात है जिसका तमाम संबंधित जांच एजेंसी इनके मनमानी पर पर्दा डालने में लगे हुए हैं तो फिर प्रशिक्षण केंद्र में तिरंगा झंडा न फहराते हुए उस केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मजदूरों, कर्मचारियों सहित देश के तिरंगा का अपमान करना इनके लिए कौन सा बड़ी बात है।
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…
गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…