-रिकव्हरी के नाम पर भोले भाले आदिवासी पूर्व सरपंचों को प्रताड़ित करना बंद करें।
-जनहित में अधिकारियों की उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं होगा – तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम
दीपक शर्मा/पाली कोरबा गोंडवाना संदेश –
शासन प्रशासन की निष्क्रियता के वजह से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक ईकाई पाली द्वारा मंदिर चौक पाली में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होकर एसडीएम पाली को सूचना देकर विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों एवं पूर्व सरपंच के विरुद्ध राजनैतिक षड़यंत्र के तहत एकतरफा किए गए कार्यवाही को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 2015-16 में स्वीकृत निर्माण कार्यों को लेकर पूर्व सरपंचों के विरुद्ध तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली द्वारा रिकव्हरी कार्यवाही करते हुए सरपंचों पर अमानत में खयानत के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम पाली में प्रकरण दर्ज किया गया था जिसके विरुद्ध प्रभावित सरपंचों ने हाई कोर्ट के शरण लिए । ग्राम पंचायत सरपंच ही अकेला दोषी नहीं हो सकता क्योंकि किसी भी निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच करने के लिए इंजीनियर होता है , इंजीनियर द्वारा गुणवत्ता परीक्षण करने के बाद एसडीओ द्वारा सत्यापन किया जाता है , तब कहीं जाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा राशि जारी किया जाता है तब कहीं जाकर सरपंच, सचिव राशि आहरण करता है , पंचायत तो सिर्फ निर्माण एजेंसी होता है । अकेले सरपंच को संबंधित निर्माण कार्य में पार्टी बनाना राजनीतिक षड्यंत्र के सिवाय और कुछ नहीं है ।
प्रभावित सरपंचों के द्वारा संबंधित समस्त कर्मचारियों को भी शामिल करने के लिए मांग करते हुए विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम से मुलाकात कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया था । जिसके संदर्भ में शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के उद्देश्य व उचित कार्यवाही करने की उद्देश्य से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वाधान में आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में उपस्थित होकर अपना विरोध जाहिर किया । विधायक द्वारा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भोले भाले 16 आदिवासी सरपंच को प्रताड़ित करने का यह एक राजनैतिक षड्यंत्र है क्योंकि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत जो निर्माण कार्य हुआ था । जिसका मूल्यांकन होने के 1 वर्ष बाद पुनः मूल्यांकन के नाम पर रिकव्हरी का भय दिखाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया जो आज भी जारी है । जिसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगा । उन्होंने कहा कि संबंधित सभी कर्मचारियों को भी पार्टी बनाया जाए । जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा ।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा 9 अक्टूबर 2023 से लगातार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली को विभिन्न जन समस्या से अवगत कराते हुए पत्राचार किया जा रहा था लेकिन किसी भी प्रकार की उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को विवश होकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार के उपस्थिति में 20 अगस्त से कार्यकर्ता धरने पर बैठ हुए हैं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी द्वारा पूर्व में जो बुनियादी जन समस्या से अधिकारी को पत्राचार किया गया था । जिसमें मुख्य मांग ग्राम पंचायत कोड़ार के आश्रित ग्राम हरदी कछार में सह शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालित करना क्योंकि पंचायत मुख्यालय से हरदी कछार और परसा पानी की दूरी लगभग 25 किलोमीटर आने जाने में पड़ जाता है । समस्या को देखते हुए जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने विधायक से सह शासकीय उचित मूल्य की दुकान की मांग किया गया था ।
शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुआ । इसी प्रकार से ग्राम पंचायत लिटिया खार की नहर मरम्मत एवं तिवरता से लिटिया खार सड़क चौड़ीकरण जो लंबित है ।उसे तत्काल पूरा करने का मांग किया गया था । ग्राम पंचायत धौंराभाठा जो जनपद मुख्यालय पाली से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है , जहां पुलिया और बेरीकेट की मरम्मत की मांग किया गया था , उसे भी नजर अंदाज किया गया। उक्त पुलिया के पास कई दुर्घटना घट चुका है जिससे लोगों की जान जा चुका है । एसईसीएल सराईपाली परियोजना में क्षेत्रीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग किया गया था लेकिन प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं किया गया । इसी प्रकार से एसईसीएल गेवरा दीपका कोल परियोजना में आउटसोर्सिंग ठेका कंपनी कलिंगा और हरिराम में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार न देकर आउटसोर्सिंग ठेकेदारों के माध्यम से लगे कर्मचारियों को तत्काल हटाकर स्थानीय लोगों को कार्य देने की मांग किया गया था वह भी आज तक किसी भी कार्य वाही होने की जानकारी नहीं दिया गया।
अनुभाग पाली के अंतर्गत समस्त ग्रामों में शिविर के माध्यम से किसानों का फौती नामांतरण , बटवारा , रिकॉर्ड दुरुस्ती, सीमांकन के लिए शिविर लगाने का मांग किया गया था लेकिन औपचारिकता के लिए विभाग के द्वारा शिविर कराया गया जिसमें संबंधित कर्मचारी औपचारिकता के लिए ही पंचायत मुख्यालय में उपस्थित रहे । जबकि उस अवधि में संबंधित विभाग के कर्मचारी प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर शामिल रहे । उक्त शिविरऔपचारिकता के लिए शिविर कहा जा सकता है । वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को तत्काल वन पत्रक प्रदान करने के लिए मांग किया गया था। जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था । जिसमें से एक बिंदु को छोड़कर अन्य मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने से आंदोलन की राह पर चलने को विवश होकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं।
इस मौके पर मुख्य रुप से तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार , कुलदीप मरकाम विधायक प्रतिनिधि , अनिल मरावी विधायक प्रतिनिधि , पुरुषोत्तम टेकाम विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग , जीतलाल बिंझवार विधायक प्रतिनिधि एस ई सी एल , जगत नेताम विधायक प्रतिनिधि थाना व फारेस्ट विभाग , रायसिंह जगत विधायक प्रतिनिधि पीडब्लूडी , शिवनारायण पोर्ते, कमल दास जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ , जयप्रकाश मरावी ब्लाक अध्यक्ष युवा मोर्चा पाली , चंद्रपाल मरावी विधायक प्रतिनिधि मीडिया , शोभा ध्रुव, गिरिवर नेताम, सनत श्याम, राजेश जाटव विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत पाली , जयराम मरावी विधायक प्रतिनिधि उद्यान विभाग , राधे टेकाम, भागबली उईके, रामकुमार नेटी, रामसिंह मरावी सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…
गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…