-भारत बंद का असर कुसमी में भी देखने को मिला आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें रही बंद।
युसूफ खान/कुसमी –
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ब्लॉक कुसमी में अनुसूचित जाति एवं जनजाति में उप वर्गीकरण एवं क्रिमी लेयर का प्रधान लागू के खिलाफ भारत बंद का समर्थन करते हुवे आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकि सभी दुकानों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के लोगो ने नगर भर्मण कर बंद कराया, बंद उपरांत सभी एससी एसटी समाज के प्रमुखो ने स्थानीय बस स्टैंड में धरना पर बैठकर उप वर्गीकरण एवं क्रिमी लेयर प्रावधान के बारे में एससी एसटी समाज के सभी लोगो को बताया गया, कहा गया कि सुप्रीम कोट ईस निर्णय पर पुनः विचार करें,और ईस कानून को वापस ले ईस कानून को हम काला कानून मानते है,इसे हम बर्दास्त नहीं करेंगे,यदि सरकार इसपर भि बिचार नही करता है, तो आगे हम जंगी लड़ाई लड़ने के लिए भि त्यार है।
स्थानीय बस स्टैंड से रैली निकाल कर उप वर्गीकरण एवं क्रिमी लेयर प्रधान के खिलाफ में नारा लगाते हुवे, अनुविभागीय कार्यालय पहुचे,अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार, प्रधानमंत्री भारत सरकार, कानून मंत्री भारत सरकार, चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया सर्वोच्च न्यायालय,अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग,अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग,राज्यपाल छत्तीसगढ़ , मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, को ज्ञापन सोपा गया, ईस भारत बंद रैली सभा में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक राजेन्द्र भगत,सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष सुनील नाग, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बुनकर, अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ कुमार, जिला सहमीडिया प्रभारी मुनेश्वर राम, समाज प्रमुख रामचंद्र निकुंज,लक्ष्मी निकुंज, देवधन भगत, अंबिकेश्वर पैकरा,खसरु बुनकर, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन उरांव, युवा प्रभाग संजीव भगत,कारकारी अध्यक्ष गौरव कुजूर,बालेश्वर राम,बिनोद कुमार,ललित निकुंज, उतपल कुमार,डॉ. रोहित बखला, सिस्टर सांध्या तिग्गा,व एससी एसटी समाज के प्रमुख व समाज के लोग महिलाए उपस्थित रहे।
गोरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर…
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…