विमल सोनी/बिलासपुर –
भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारे देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का भी अहम योगदान है. हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है. किसान हमारे देश की रीड़ की हड्डी हैं क्योंकि वही हैं, जो पूरे देश के लोगों के पेट को भरने में अपना योगदान देते हैं.
भारत में किसान को अन्नदाता और धरती पुत्र कहा जाता है. वो मौसम की परवाह किए बिना तपती धूप, बारिश और कड़कड़ाती ठंड में भी दिन-रात खेतों में काम करते हैं. इसलिए किसानों को सम्मान देने के लिए हर वर्ष किसान दिवस मनाया जाता है.
कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अटल श्रीवास्तव ने रतनपुर में एक कृषक के कृषि फार्म में किसानों के बीच किसान मितान दिवस मनाया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के माटी किसान नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के अवसर पर किया गया था।
इस आयोजन में, विधायक श्री अटल श्रीवास्तव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री भूपेश बघेल जी ने हमेशा किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं और उनकी सरकार ने किसानों के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
किसान मितान दिवस के अवसर पर, विधायक श्री अटल श्रीवास्तव ने किसानों को श्री भूपेश बघेल जी के किसान हितैषी कार्यों के बारे में बताया और उन्हें किसानों के हितों की लड़ाई में उनके साथ खड़े रहने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे और उन्होंने विधायक श्री अटल श्रीवास्तव के साथ मिलकर श्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन को किसान मितान दिवस के रूप में मनाया।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…