जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल
संगठन में सक्रियता लाने कार्यकारिणी का पुनर्गठन आवश्यक…अधिवक्ता चितरंजय पटेल
जिला जांजगीर चांपा जिला सक्ति में एक कार्यक्रम संगठन में सक्रियता लाने समयानुसार बदलाव आवश्यक है तदनुसार अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ में भी समिति का पुनर्गठन कर योग्य लोगों को दायित्व सौपना समयानुकुल होगा, यह बात कहते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता चितरंजय पटेल संगठनात्मक बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया कि नियमानुसार शीघ्र ही समिति का पुनर्गठन कर लें, तब उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से 31अगस्त को पुनर्गठन हेतु तिथि सुनिश्चित किया है तथा सदस्यों को नवीन सदस्यता शुल्क सहित उपस्थित होने का आग्रह किया है।
इन पलों में जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू ने नवीन पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के साथ जिला स्तरीय अभिनंदन एवम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने सहमति जताई एवम इस हेतु प्रदेश अध्यक्ष को समुचित पहल हेतु अधिकृत किया गया ।
विदित हो कि आज भारी पानी बरसात के बावजूद जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू, कोषाध्यक्ष सरोज महंत, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, शीतल पटेल, कृष्ण महंत, बी डी प्रधान आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ सक्ती की संगठनात्मक बैठक घनश्याम वाटिका ऑफिसर्स कॉलोनी सक्ती में हुई जिसमें संगठन में सदस्यता के साथ कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि पूर्व निर्धारित निर्णय अनुसार 31अगस्त को साधारण सभा के सदस्यों की उपस्थिति में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…