चर्चा में

विश्व हिन्दू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया पेंड्रा के अटल सभागार में

पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप

विश्व हिन्दू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस समारोह आज पेंड्रा के अटल सभागार में मनाया गया। विहिप जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया और जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का भगवा गमछा और श्रीफल देकर स्वागत किया, इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि विहिप के केंद्रीय मंत्री अजेय पारिक, विशिष्ट अतिथि बिभूति भूषण पाण्डेय औऱ परमशांति धाम आश्रम गोरखपुर संत स्वामी परमात्मानंद, स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, तीरथ बड़गईया ने जिले के सभी समाज प्रमुखो और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा श्रीकृष्ण, माँ काली के कालस्वरूप, राम और सबरी के समरसता का वृतांत विवरण नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति को कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने सराहा। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना 21 अगस्त 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर हुई थी, जिसका इस वर्ष 60 वर्ष पूर्ण हो गया है, जिसे षष्ठीपूर्ति स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अजय पारीक ने संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों व संगठन से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं को संगठन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित और जागृत करने, उसके स्वत्वों, मानबिंदुओं तथा जीवन मूल्यों की रक्षा व संवर्धन करने तथा विदेश में रह रहे हिंदुओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ बनाने व उनकी सहायता करना था। आज विश्व हिंदू परिषद सेवा कार्य में भी जुटी है। व्यापक जनजागरण के कार्यक्रम हो रहे हैं। हिंदू समाज को एकाकार करने विश्व हिंदू परिषद देश के हजारों गांवों में संपर्क के माध्यम से जुड़ रहे हैं और विहिप के कार्य को गांवों तक पहुंचाने का काम कर रहा है। कार्यक्रम के पश्चात कोटमी में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का माल्यार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सह मंत्री प्रकाश साहू ने किया और आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने किया। कार्यक्रम में मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, कार्यक्रम में मुख्य रूप से मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, नगर पालिका गौरेला उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, जनपद उपाध्यक्ष जीवन राठौर, बृजलाल राठौर, गणेश जायसवाल, पवन त्रिपाठी, विवेक जायसवाल, निर्माण जायसवाल, संदीप सिंघई, डॉ प्रवीण राय, श्रीकांत चतुर्वेदी, बाबूलाल पाण्डे, आनंद पांडे, टीकादास मरावी, मुरारी रैदास, फत्तेलाल चौधरी, बिसेन, उपेन्द्र चौहान, द्वारिका कोल, जंग बहादुर ठाकुर, छोटूलाल रात्रे, जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार, जिला मंत्री सौरभ साहू,बजरंगदल ज़िला संयोजक सागर पटेल, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पाण्डेय, मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, मीनू पांडेय, शुभम गुप्ता,नवीन विश्वकर्मा, सैलेश जायसवाल, भूपेन्द्र चौधरी, देवांश तिवारी, पायल वैष्णव, कशिश साहू, लक्ष्मी राठौर, संतोषी गोस्वामी, पुष्पलता तिवारी रुकमणि तिवारी, निशा राठौर, सत्यम राठौर,सत्यम राठौर, निशा राठौर, रोशनी राठौर, प्रिया वैष्णव, रेखा वैष्णव, गोल्डी पटेल, दीपक, पटेल,राहुल ,शनि पटेल,राजा कश्यप, अनुराग पांडेय,अमन गुप्ता,सचिन पाण्डेय,आकाश शर्मा ,प्रिंश पटेल,आयुष
सुजीत,हर्ष पटेल,विमल मिश्रा,ईश्वर,के साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति और दुर्गावाहनी के कार्यकर्ता और जिले के सम्माननीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

News36garh Reporter

Recent Posts

रतनपुर में 18 वाँ विराट मड़ई मेला (रावत नाच महोत्सव ) 09 दिसंबर को

रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…

6 hours ago

डुमेन्द्र साहू बनाये गए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष

आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…

6 hours ago

भाजपा का दीपावली मिलन समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…

6 hours ago

लखनपुर नगर पंचायत में विधायक राजेश अग्रवाल ने पीएम स्वनिधि योजना का किया शुभारंभ हितग्राही को ₹50000 का चेक वितरण

सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…

6 hours ago

सदर बाजार मार्केट में हुई एक कर्मचारी से साढे तीन लाख की लूट मौके पर पहुंची पुलिस

बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…

6 hours ago