संवाददाता – विमल सोनी
बिलासपुर….पुलिस ने आदतन चाकू लेकर घुमने वाले 3 बदमाशों और 2 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 16 कोडेन सीरप, 03 नग चाकू , 01 बाईक एवं 6 नग मोबाईल जप्त किया गया है।
धार्मिक नगरी रतनपुर मे फल ने फूलने लगा नशे का अवैध कारोबार, कल तक जहा शराब ओर गांजे से रतनपुर वासी परेशान थे वही अब यंहा नाईट्रा कोडेन सिरप जैसे कई मादक पदार्थ बेचे जाने की खबरे सामने आने लगी
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) लगातार आदतन एवं हथियारबंद अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अर्चना झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय ने थाना रतनपुर एवं कोटा की टीम को निर्देश के संबंध में तस्दीक एवं कार्यवाही करने के लिए कहा था। टीम ने लगातार रतनपुर एवं आसपास के क्षेत्र में नजर रख रही थी। 24/08/2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि कौशल बघेल अपने साथियों के साथ नाइट्रा/गांजा/कोडेन सीरप तालापारा बिलासपुर से लेकर आया है और बेचने की फिराक में है। सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना रतनपुर और कोटा की संयुक्त टीम ने सभी आरोपियों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सेमरा (भरारी) में कुछ लड़के हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहे हैं। सूचना पर थाना से टीम रवाना कर ग्राम सेमरा (भरारी) में तीन बदमाशों को घेराबंदी कर बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है।
00 नाम गिरफ्तार आरोपी, आर्म्स एक्ट
01. ओमप्रकाश खरे पिता मथुरा प्रसाद, 23 वर्ष
02. छोटू साहू पिता शत्रुहन साहू 23 वर्ष
03. चेतन ध्रुव पिता विनोद ध्रुव 21 वर्ष, सभी निवासी सेमरा भरारी थाना रतनपुर
बरामद संपत्ति:- 03 नग बटनदार चाकू, 03 नग मोबाईल
00 नाम गिरफ्तार आरोपी, नारकोटिक एक्ट
01. वैभव सोनी पिता अजय सोनी उम्र 20 वर्ष, सोनारपारा रतनपुर
02.कौशल बघेल पिता टीकाराम उम्र 36 वर्ष निवासी रेस्ट हाउस के पास रतनपुर थाना रतनपुर, सहित एक अपचारी बालक
बरामद सम्पत्ति :- 16 नग कोडिन फास्फेट सीरप कीमती 2720 रूपये, 03 नग मोबाईल
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…
रायपुर/आरंग संवाददाता - सोमन साहू भाजपा आरंग विधानसभा परिवार द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह आज…
सरगुजा संवाददाता - विकास अग्रवाल प्रधानमंत्री स्वनिधि पखवाड़ा 18 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी सदर बाजार मार्केट बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही…