एमसीबी/ भरतपुर ब्लॉक के ग्रामीण वनांचल क्षेत्र में 11 हाथियों के दल विचरण करते शुक्रवार के रात से ,मध्य प्रदेश के सीधी संजय राष्ट्रीय उद्यान टाइगर रिजर्व से एमसीबी जिला के गुरु घासी राष्ट्रीय उद्यान पार्क परिक्षेत्र जनकपुर अंतर्गत ग्राम नारायणपुर में पहुंचे और ग्रामीण छोटेलाल सिंह, राजमणि यादव ,धीरसाय सिंह, के घरों को तोड़ कर घर में रखे अनाज व खेत में लगे फसल मक्का, धान, कोदो, को चट कर गए, गजराजों की अदमकी से गांव के ग्रामीण दहशत में हाथियों की दीवार व मकान तोड़ने की आवाज सुन घरों से बाहर भारी बारिश में निकल कर दूसरे स्थान में भाग कर जान बचाए, जिससे गांव में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई ।
लेकिन गजराजों के चहल कदमी करने से उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा है जिसकी जानकारी पार्क परिक्षेत्र जनकपुर को अवगत कराया गया, दूसरे दिन सुबह वन परिक्षेत्र अधिकारी राजाराम अपने मातहत वन अमला के साथ मौके का जायजा लिया गया तथा हाथियों का मूवमेंट पर नजर बनाए रखने का विभागीय अम्लों को कहा गया, वही ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूर रहने तथा जंगल नहीं जाने का समझाइए दिया गया, जिससे किसी तरह की जनहानि ना होने पाए, वहीं दूसरे दिन यनी शनिवार रात ग्राम पटासी के लाहूडोल पहुंचे और ग्रामीण हनुमान प्रसाद यादव ,जगदीश प्रसाद यादव, जीवनलाल यादव व ईश्वरदी न बैगा खेत में लगे धान की फसल को 11 दलीय गजराज ने चट कर गए, ग्राम च्यूल निवासी राम भजन बालंद का धान का फसल एवं सौर ऊर्जा सोलर पंप का सौर प्लेट को पूर्ण तरह से छती पहुंचाया गया, वही लाल कुमार बालंद का घर को नुकसान पहुंचाया गया है, क्षेत्रीय वन परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर चरण केश्वर सिंह द्वारा 25 तारिक को सुबह मौके पर आकर किसानों के नुकसान का जायजा लिया गया,और वहीं सर्किल असिस्टेंट लेट पहुचने पर फटकार लगाते हुए 1 घंटे में समस्त किसानों के क्षति की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया।
लगातार तीन दिन से क्षेत्र के गुरु घासी राष्ट्रीय उद्यान पार्क परिक्षेत्र जनकपुर के जंगल में हाथियों का दल विचरण करने से नारायणपुर पटासी , च्यूल के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है, ग्रामीण काफी भयभीत हैं, हालांकि वन विभाग द्वारा हाथियों के गतिविधियों पर निगरानी बनाए हुए हैं।
मनेन्द्रगढ़ संवाददाता – हनुमान प्रसाद यादव
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…