धर्म नगरी चित्रकूट की प्राकृतिक सुंदरता वास्तव में अद्वितीय है. यहां का पठारी क्षेत्र और विशेषकर यहां मौजूद कुछ झरने मानसून में और भी अधिक आकर्षक हो जाते हैं. यह प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थल है.
राघव जल प्रपात न केवल दृश्य सौंदर्य से भरपूर है. बल्कि साहसिक पर्यटन के लिए भी उपयुक्त है. यह क्षेत्र ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से भी समृद्ध है, जो यात्रा को और भी रोमांचक बनाता है.
हम बात कर रहे हैं बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले के मानिकपुर क्षेत्र के मऊ गुरदरी के समीप बने राघव जल प्रपात की. जहां बरसात के समय पहुंचने वाले पर्यटकों की थकान वहां से बहने वाले झरने को देखते ही पल भर में दूर हो जाती है. राघव जल प्रपात तक पहुंचने का सफर एक अद्भुत सफर होता है, जिसमें जल प्रताप तक पहुंचने के लिए शिलाओं पर चढ़ना और पेड़-पौधों को पकड़ना भी शामिल है.
यह जगह प्राकृतिक दृश्यों की वजह से बेहद खास है। यहां पर पहाड़ों पर से बहते झरने, पक्षियों की चहचआहट और चारों तरफ बिखरी हरियाली किसी का भी मन मोह लेती है। बारिश के बाद तो यहां पर आना मन को आनंद से भर देता है।
यहां सभी मौसम में यात्रियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन फेस्टिवल के समय खास तौर पर दीपावली के अवसर पर चित्रकूट दर्शन का सबसे बेस्ट समय होता है। इस मौसम में चित्रकूट चारों तरफ दीप से जगमगा उठता है। यहां पर रुकने के लिए जगह जगह पर धर्मशालाएं हैं। कई धर्मशालाएं नि:शुल्क हैं।
नीलेश सिंह/जांजगीर-चांपा: पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा अवैध शराब…
निलेश सिंह/जांजगीर-चांपा: प्रार्थी मुलचंद राय निवासी उरैहा चण्डीपारा थाना पामगढ़ का द्वारा रिपोर्ट…
सूरजपुर - एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्यो पर पूरी तरीके से अंकुश…
सूरजपुर - एक प्रधान पाठक के द्वारा स्कूल में बंदूक ले जाकर शिक्षिका को…
दीपक कश्यप/पेंड्रा- आज दिनांक 3.12.2024 को जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्व हिंदू समाज के…
निलेश सिंह/जांजगीर-चाम्पा: प्रार्थी फिरनलाल साहू निवासी डिपरीपारा बिरगहनी थाना जांजगीर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि…