जन्माष्टमी विशेष ; योगिराज श्रीकृष्ण को समर्पित
मुझको मिले यशोदा नन्दन
रास रचाते देखा कोई
और कोई नवनीत चुराते ।
मुझको दिखे यशोदा- नन्दन
संघर्षों की रीत सुनाते ।।
कारागृह में हुआ अवतरण
माँ का आँचल छूट गया ।
खेल न पाया गोद लाड़ला
भाग्य पिता का फूट गया ।
पापी कंस वधिक मातुल
क्या खेल नृसंश नहीं खेला ?
शैशव में ही बाल कृष्ण ने
क्या क्या दंश नहीं झेला ?
गाय चरायीं मधुसूदन ने
ब्रज मंडल की पुण्य धरा पर ।
और पराजित किया पुरंदर
गोवर्धन का शिखर उठा कर ।
मुक्त किया बृज कंस त्रास से
रहे जगत पर प्रीत लुटाते ।
कोई रास रचाते देखा ….।।
शिक्षा पाकर अवंतिका से
मथुरा में जब कदम पड़े ।
जरासंध से बृज नंदन ने
युद्ध अठारह बार लड़े ।
भले पराजित करो शत्रु को
युद्ध दुसह क्रीड़ा होते हैं ।
विजय मिले या मिले पराजय
उभय पक्ष पीड़ा ढोते हैं ।
यों जनहित के लिए स्वयं
माधव ने मथुरा छोड़ दिया ।
रण छोड़ा , रणनीती बदली
रथ पच्छिम को मोड़ लिया ।
राजनीति के कुशल चितेरे
युद्ध विरत हो गये जानकर ।
जरासंध को मारा घर में
पाण्डु तनय का हाथ थाम कर ।
एक एक कर दुष्ट सँहारे
रहे सुदर्शन मीत घुमाते।
कोई रास रचाते ………।।
जब जब ग्लानि धर्म की होती
विष्णु चरण भू पर पड़ते हैं ।
त्रेता में रघुनाथ लड़े तो
द्वापर में केशव लड़ते हैं ।
सदय ह्रदय सन्मित्र दिखे वो
दिखे द्रौपदी चीर बढ़ाते ।
मुझे शान्ति हित दूत दिखे तब
दुर्योधन को धर्म पढ़ाते ।
किन्तु कुमति जब सिर चढ़ती है
हित के वचन विषैले लगते ।
सम्मुख स्वयं दयानिधि आयें
पर पापी के पुण्य न जगते ।
दिखे धनंजय को फिर रण में
गीता का वह मर्म सिखाते ।
बने पार्थ के दिखे सारथी
धर्म युद्ध में राह दिखाते ।
दुष्ट दलन कर यदु नन्दन फिर
बन कर के अभिजीत लुभाते ।
कोई रास रचाते देखा
और कोई नवनीत चुराते ।
मुझको दिखे यशोदा -नन्दन
संघर्षों की रीत सुनाते ।।
आयुष सिंह (नौसिखिया कवि)
नवनीत – मक्खन
पुरंदर – इन्द्र
अभिजीत- श्रीकृष्ण , विजेता
रिपोर्ट-खिलेश साहू आरोपी से चांदी के जेवरात एवं बैटेक्स के आभूषण, कुल जुमला कीमती 373640/-…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल चाचा नेहरू के जन्मदिन पर आंनद मेला आयोजित किया गया जिला…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर चांपा चांपा के प्रतिष्ठित गोल्डन ऐरा हायर सेकेंडरी स्कूल…
संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल जिला जांजगीर-चांपा जिला जांजगीर के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में प्रधान…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा जनता कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
(संवाददाता – राजेंद्र जायसवाल) जिला जांजगीर चांपा ग्राम गौद मंडी के लिए यह गर्व का…